जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव गोइया,कला,तुर्गवा और खोहर में ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है। लोग ड्रोन कैमरे को देखकर कई तरह की बातें कर रहे हैं। कोई ड्रोन को जहाज तो कोई विकास का नाम दे रहा है। लोगों की आँखों में अलग-सी रोशनी है। लोगों का कहना है कि अब सरकार ड्रोन कैमरे की मदद से ही गांव का सर्वे करेगी।
ड्रोन की मदद से सरकार के पास गांव के विकास से लेकर समस्याओं तक कि खबर फोटो और वीडियो के रूप में पहुँचेगी। साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि इससे प्रधान द्वारा उसके पांच साल के कार्यकाल में हुए कामों की भी जाँच होगी। गांव के लेखपाल श्यामलाल का कहना है कि जिले में पुरानी आबादी का सर्वे किया जा रहा है। ड्रोन के ज़रिए फ़ोटो और वीडियो बनाकर सर्वे को पूरा किया जाएगा।