खबर लहरिया जिला महोबा- तीन साल से नहीं आया कस्बे में पानी, रात भर जाकर दूसरे गाँव से भर रहे लोग

महोबा- तीन साल से नहीं आया कस्बे में पानी, रात भर जाकर दूसरे गाँव से भर रहे लोग

जिला महोबा ब्लाक जैतपुर कस्बा कुलपहाड़ मोहल्ला पटवा पुराl यहां के कई लोगों ने बताया है कि हमारे यहां 5 साल से पानी की समस्या बराबर बनी चल आ रही हैl  जिससे हम लोग परेशान हैं यह समस्या के लिए कई अधिकारियों के चक्कर एप्लीकेशन लगा चुके हैंl  फिर भी समस्या नहीं सुधरी है जैसे कहते से समस्या हैंl 

पटवा पुरा के रामरति का कहना है कि 4 साल से पानी बूंद भर नहीं आया हैl  जिसके लिए हम परेशान हैं l  हमने कनेक्शन कटाने के लिए भी बोला है ना ही कनेक्शन काटते हैं और बिल बिल का बराबर चल रहा है जिससे हम परेशान हैं |

ये भी पढ़ें : छतरपुर: दो हज़ार की आबादी में एक हैंडपंप, पानी के लिए मारामारी

नंबर 1 के वार्ड मेंबर का कहना है कि मैं वार्ड मेंबर हूं जरूर लेकिन समस्या हमारे यहां पानी की बहुत हैl  इसके बारे में मैं खुद में दंसियों एप्लीकेशन विभाग को भेजा है फिर भी विभाग वालों ने हां हां करके डाल देते हैंl 

महिलाओं ने बताया है कि सबसे ज्यादा तो महिलाओं का ही पानी लगता हैl  कई बारी हम लोगों को आधा किलो मीटर यह 1 किलो मीटर पानी भरने के लिए जाना पड़ता हैl  हमने अपने सुविधाओं के लिए पानी के कनेक्शन करवाए थे कि हमें दूर पानी के लिए ना जाना पड़े लेकिन फिर भी हमें पानी सर पर रख कर लाना ही पड़ता हैl 

जल संस्थान कुलपहाड़ के जेई ने बताया है कि12 तारीख को महोबा से हम पाइप ले गए हैंl  ट्यूबवेल के चलाने के लिए फिर भी वाटर लेवल कम होने के कारण बोर में पानी ना होने के वजह से अभी 5 महीना हो गए पटवा पुराने पानी नहीं पहुंचा है क्योंकि ऊंचाई है वहां परl 

पिछले महीने में स्टीमेट बनाकर भेज दी  हैl  लेकर मैंने लिखा था बजट भी लगभग 500000 का भेजा है जब पास हो जाएगा जब भी नया ट्यूबवेल लगवाया जाएगा इसके बारे मेंl वहां के लोगों ने तो काफी दिनों से बिल भी नहीं जमा किए हैं जो कहते हैं कि हम जमा करते हैं हर महीना वह गलत आरोप है अगर लोगों को कनेक्शन कटवाना है तो हम लोगों से कहें और उनका कनेक्शन भी करवाया जा सकता है अगर कनेक्शन लगा है तो दिल तो आएगा हीl 

पाठा पुरा में कुल 17 कनेक्शन लोगों के हैं जिनको खाने नहीं मिल पाता है पूरे कुलपहाड़ में लगभग 1000कनेक्ट

ये भी पढ़ें :टीकमगढ़: पानी की सप्लाई ठप्प, मज़बूरन लोगों को दूर जाकर भरना पड़ रहा पानी