जिला वाराणसी मण्डलायुक्त ने किया पीएचसी का औचक निरिक्षण जेएसवाई भुगतान लबित होने पर लगाई फटकार ।
मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल दीपक अग्रावाल नै मंगलवार को दोपहर के एक बजे प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र चिर ईगांव का औचक निरिक्षण किया ।निरिक्षण के दौरान जेएसवाई का भुगतान लबित होने जच्चा बच्चा वाड मे शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध नही होना बाथरुम खराब दवाओ का रखरखाव ठीक नही रखने प्रयोगशाला जो डा0अमीत कुमार सिंह की जमकर क्लाश ली ।इसके साथ इसके साथ बाकी करमचारियो से अभिलेखो के अनुसार जानकारी मिली ।पहुचते ही मण्डलायक्त ने ओपीडी में चिकित्सक से उपस्थिति रजिस्टर मागकर देखा ।महिला चिकित्सक डा0 लता मोरया से महिला मरिजो की संख्या आदी के बारे में पूछा कम्प्युटर कक्ष में जाकर जननी सुरक्षा योजना ओर आशा प्रोत्साहन राशि भुगतान रजिस्टर जेस्वाई ओर फारम का मिलान कराया ।जिसमें लगभग 100 प्रसूताओ का भुगतान लबित मिलने पर बैम कन्हैया और पीएसी प्रभारी दोनो से कारण पूछा तो स्पष्ट उत्तर नही दे पाये कमिश्नर नै कहा की ऐसे काम नही चलेगा ।स्वयम दवाओ पर विभागीय मुहर नही मिलने फामास्सटि डा0 सुरेश से पुछ ताछ किया ।जच्चा बच्चा वाड मे बाथरूम शोचालय ठीक न रहने पर नारजगी जताई