खबर लहरिया Blog अयोध्या मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

अयोध्या मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

अयोध्या मामले का फैसला एक महीने के अन्दर आने की उम्मीद 

सदियों पुराने अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई पूरी हो गई है पिछले चालीस दिनों से सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की रोजाना सुनवाई हो रही थी, हिंदू-मुस्लिम पक्षकारों की ओर से लगातार दलीलें दी गईं, अदालत में तीखी बहस भी हुई बुधवार को शाम 5 बजे इस मामले की बहस खत्म हुई और सर्वोच्च अदालत ने अपना फैसला रिजर्व रख लिया अब हर किसी की नज़र सिर्फ इस मामले के फैसले पर है 

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संवैधानिक बेंच ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। सीजेआई अगले महीने 17 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं, ऐसे में उससे पहले इस ऐतिहासिक मामले में फैसला आ सकता हैउम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले पर एक महीने के अंदर फैसला आ सकता है, हालांकि अदालत की ओर से फैसले की कोई तारीख निश्चित नहीं की गई हैजिसके पीछे कई तर्क दिए जा रहे हैं, दोनों पक्षों के वकील दावा कर रहे हैं कि फैसला उनके पक्ष में आने जा रहा है

सुनवाई के आखिरी दिन हुई तीखी बहस

 

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को इस मामले की आखिरी सुनवाई हुई और सभी पक्षों ने अपनी अंतिम दलीलें दीं. सुबह में हिंदू पक्षकारों ने अपनी दलीलें खत्म की और उसके बाद सबसे आखिरी दलील मुस्लिम पक्ष की ओर से राजीव धवन ने दलील दी बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान माहौल इतना गर्म था कि राजीव धवन ने अदालत में हिंदू पक्षकार की ओर से पेश किया गया नक्शा ही फाड़ दिया हालांकि, बाद में उन्होंने अदालत में ही कहा कि नक्शा उन्होंने चीफ जस्टिस की हामी के बाद ही फाड़ा था

 

सुप्रीम कोर्ट में अब क्या होगा?

बुधवार को इस मामले पर बहस खत्म हुई तो सर्वोच्च अदालत की ओर से सभी पक्षों को मोल्डिंग ऑफ रिलीफ के लिए तीन दिन का समय दिया गया अगले तीन दिन में पक्षकारों को लिखित हलफनामा अदालत में सबमिट करना होगा इसके साथ ही मामले की सुनवाई करने वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ मुद्दों पर विचार करने के लिए गुरुवार यानी 17 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट चैंबर में बैठेगी और मामले पर विचार करेगीअयोध्या पीठ की सुनवाई कर रहे सभी जज आज चेंबर बैठक में व्यस्त रहेगें, इस दौरान सभी जजों में अयोध्या केस को लेकर चर्चा हो सकती है

उधर अयोध्या विवाद पर फैसला सुरक्षित रखे जाने के बाद अयोध्या में जगह-जगह पुलिस ने बैरियर लगा दिए हैं। गाड़ियों को रोककर लोगों की तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दीवाली मनाने आने वाले हैं, ऐसे में भी सुरक्षा मजबूत की गई है। अयोध्या विवाद के संभावित फैसले को लेकर 10 दिसंबर तक जनपद में धारा 144 लागू है जिलाधिकारी ने जनपद में निषेधाज्ञा लगाई है जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक अयोध्या विवाद का संभावित फैसला, दीपोत्सव, चेहल्लुम और कार्तिक मेले को लेकर 2 महीने तक अयोध्या जिले में धारा 144 लागू रहेगी जिला प्रशासन अयोध्या फैसले को लेकर अलर्ट है