भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री आज मंगलवार 7 मई को भारतीय समयानुसार सुबह 8.04 बजे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल में कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरने के लिए तैयार थी। नासा ने जानकारी दी कि तकनीकी खराबी होने से लॉन्च के 90 मिनट पहले ही लॉन्च को रोक दिया गया।
अंतरिक्ष में जाने वाली महिला कल्पना चावला के बाद सुनीता विलियम्स दूसरी महिला हैं जो अंतरिक्ष में गई हैं। एक नहीं, दो बार और अब तीसरी बार अंतरिक्ष में जाने को तैयार हैं। आज मंगलवार 7 मई को रॉकेट लॉन्च होने वाला था लेकिन नासा ने जानकरी दी कि उड़ान को स्थगित कर दिया गया है और लॉन्च के लिए कोई नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री आज मंगलवार 7 मई को भारतीय समयानुसार सुबह 8.04 बजे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल में कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरने के लिए तैयार थी। नासा ने जानकारी दी कि तकनीकी खराबी होने से लॉन्च के 90 मिनट पहले ही लॉन्च को रोक दिया गया।
नासा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ” आज के स्टारलाइनर लॉन्च को रद्द कर दिया गया है क्योंकि टीमें एटलस वी पर सेंटूर स्टेज पर ऑक्सीजन रिलीफ वाल्व का मूल्यांकन कर रही हैं। हमारे अंतरिक्ष यात्री स्टारलाइनर से बाहर निकल गए हैं और चालक दल के क्वार्टर में लौट आएंगे।”
Today’s #Starliner launch is scrubbed as teams evaluate an oxygen relief valve on the Centaur Stage on the Atlas V. Our astronauts have exited Starliner and will return to crew quarters. For updates, watch our live coverage: https://t.co/plfuHQtv4l
— NASA (@NASA) May 7, 2024
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के साथ नासा के बुच विल्मोर थे जो स्टारलाइनर (एयरक्राफ्ट) को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जाने वाले थे। दोनों को अंतरिक्ष यान से सुरक्षित बाहर निकाला गया। दोनों ही अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के मिशन का हिस्सा थे।
बता दें कि नासा के डायरेक्टर बिल नील्सन ने इस मिशन के बारे में बताया कि, ”यह एक टेस्ट फ्लाइट है और हम विशेष ध्यान दे रहे हैं इसीलिए हमने 2 टेस्ट पायलट को रखा है।”
अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स का रिकॉर्ड
एनडीटीवी की रिपोर्ट बताती है कि भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इससे पहले 9 दिसंबर 2006 को पहली बार अंतरिक्ष में गईं थी जो 22 जून 2007 तक चली। सुनीता अब तक अंतरिक्ष में 322 दिन रहने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं। जहाज पर रहते हुए उन्होंने 29 घंटे और 17 मिनट बिताए। सुनीता अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताने वाली महिला थीं अब इस रिकॉर्ड को पेगी व्हिटसन ने तोड़ दिया है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’