खबर लहरिया ताजा खबरें पन्ना: तेज़ आंधी, तूफान के कारण ट्रान्सफार्मर में लगी अचानक से आग

पन्ना: तेज़ आंधी, तूफान के कारण ट्रान्सफार्मर में लगी अचानक से आग

पन्ना: तेज़ आंधी, तूफान के कारण ट्रान्सफार्मर में लगी अचानक से आग :अजयगढ़ जिला पन्ना मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत कुंवरपुर पुरवा खदरा आज की ताजा खबर मुद्दा है डीपी का आज रात्रि आंधी तूफान और वारिश हुई जिसकी वजह से बिजली चली गई लेकिन जैसे ही सुबह बिजली चालू कि गई तो देखा गया कि डीपी ट्रान्सफार्मर ने आग पकड़ ली पुरवा में रहने वाले सारे लोग इकट्ठे हुए और डीपी के सामने वाले लोग और बगल वाले लोग इस घटना से काफी परेशान और सहमे हुए थे इसका कारण यह था कि इस डीपी मैं समस्या यह है कि यह डीपी पूरी तरह से खुली पड़ी है जबकि इस डीपी में कनेक्शन सिर्फ दो लोगों के ही हैं जिनका नाम बलदाऊ यादव और नवल प्रसाद है बाकी लोग फर्जी तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे हैं बलदाऊ यादव के द्वारा बताया गया कि कि यहां पर लगभग 20 लोग बिना कनेक्शन के लाइट प्रयोग कर रहे हैं और बिजली विभाग वाला किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर रहा है इन लोगों पर और डीपी खुले होने की वजह से काफी समस्या है डीपी रोड के जस्ट बगल पर है जिससे जानवर रोग का आना-जाना एवं बच्चों का घूमना फिरना लगा रहता है और खुले हुए नंगे तार पड़े हैं डीपी में अभी तक तो कोई दुर्घटना नहीं हुई है लेकिन शायद बिजली विभाग वाले किसी बड़ी दुर्घटना का ही इंतजार कर रहे हैं वही गांव वालों का कहना है कि अगर हमारे यहां कोई दुर्घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार कौन है वहीं इस पूरी घटना को रखते हुए रज्जू यादव जो कि कुंवरपुर में बिजली विभाग में कार्यरत है इस ग्राम पंचायत की डीपी में जो भी समस्या होती है उनको सही करवाने का काम इन को सौंपा गया है हमारी उनसे बात फोन के द्वारा की गई है