खबर लहरिया छतरपुर महाराजा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सड़क पर किया चक्का जाम

महाराजा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सड़क पर किया चक्का जाम

छतरपुर जिले में 4 अक्टूबर को महाराजा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतरकर आंदोलन किया। छात्रों ने कॉलेज के विलय को अत्याचार बताते है इसे वापस लिए जाने की मांग की है। वहीं भोपाल में विधायक आलोक चतुर्वेदी,विधायक नातीराजा, विधायक नीरज दीक्षित एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण महेश्वर काले ने महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए अन्याय के विरुद्ध अपनी बात रखी है।

ये भी देखें :

LIVE छतरपुर: कॉलेज के छात्रों का देखिए कैसे होता NCC में सिलेक्शन

छात्रों का कहना है कि उनका कॉलेज 130 साल पुराना है। उन्हें बस उनका कॉलेज वापस चाहिए इसलिए वह यह प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान आवागमन भी ठप हो गया है। गाड़ियां नहीं निकल पा रहीं हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर चक्का जाम नहीं हटाया गया तो छात्रों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाएगी। छात्रों ने पुलिस की बात पर गौर नहीं किया। वह लगातार नारेबाज़ी कर रहे हैं। आपको बता दें, इस दौरान कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था।

डेढ़ घंटे बाद नायब तहसीलदार छात्रों से मिलने गए और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके ज्ञापन को आगे तक पहुंचाया जाएगा। वहीं छात्रों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई और उनका कॉलेज उन्हें नहीं मिला तो वह आगे भी चक्का जाम करेंगे और इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। वह अपने कॉलेज को पाने की लड़ाई ज़ारी रखेंगे।

ये भी देखें :

छात्रावास ना खुलने से आक्रोशित छात्रों ने दिया धरना

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)