जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी के सभी युवकों ने आज 3 मार्च को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। युवकों की मांग है कि 2019 में जो आर्मी में भर्ती के लिए सीटें निकाली गयी थी, उसमें ललितपुर जिले से कोई भर्ती नहीं निकाली गयी है। इसलिए उनकी मांग है कि उनके जिले से भी आर्मी में भर्ती के लिए सीटें निकाली जाए। युवकों का कहना है कि वह रोज़ दो से तीन घण्टे दौड़ते हैं,मेहनत करते हैं।
इसके लिए उनके पास कोई मैदान भी नहीं है। वह कहते हैं कि उनके माता-पिता ने मज़दूरी करके उन पर कुछ बनने के लिए पैसे खर्च किए हैं। अगर उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो उन्हें घर बैठना पड़ेगा। जिले में रोज़गार का कोई साधन नहीं है। अगर भर्ती नहीं होती तो परेशानियां और भी बढ़ जाएंगी। सरकार से उनका यही निवेदन है कि उन्हें भी आर्मी में भर्ती किया जाए। इस मामले में ललितपुर के एसडीएम ने ऑफ़ कैमरा बताया कि ज्ञापन को राष्ट्रपति तक भेज दिया जायेगा और जल्द ही उनकी मांगे भी पूरी की जाएगी।