खबर लहरिया Blog जाति प्रमाणपत्र के लिए गोंड समाज ने सौंपा ज्ञापन

जाति प्रमाणपत्र के लिए गोंड समाज ने सौंपा ज्ञापन

Gond society submitted memorandum for caste certificate

जाति उत्पीड़न आज भी बड़ी समस्या है आज भी गरीब लोगों का विकास कम लेकिन जाति के नाम पर उत्पीड़न ज्यादा देखने को मिलता है देश तो आजाद हो गया लेकिन यहां के लोग जातिवादिता के भेदभाव से आजाद नहीं हो पाए हैं। हमारी सरकारें अब तक यह बात नहीं सोच पाई हैं कि जितना शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क इत्यादि में सुधार और बदलाव की जरूरत है, उतना ही जातिवादी समाज में भी।

50 प्रतिशत जनसँख्या को चुनावी लिस्ट में दिखाया शून्य

वाराणसी जिले में शास्त्री घाट पर गोंड खरवार जाति के उत्पीड़न को रोकने के लिए धरना दे रहे हैं लोलारख राम गोंड क्रांति संगठन मंत्री एवं जिलाध्यक्ष गोंड महासभा का कहना है कि संसंद द्वारा पारित अध्यादेश सन 2002 के पश्चात महामहिम राष्टपति महोदय द्वारा जारी अधिसूचना व सन 2003 में केन्द व राज सरकार द्वारा जारी शासन देश के पश्चात गोंड खरवार, धुरिया, राजगोंड आदि जातियो को पूर्वांचल के 13 जिलो में अनुसूचित जनजाति की  श्चेणी मे रखा गया है और इन जातियो को सभी जातियो कि भांति सवैधानिक सुविधाए देने का प्रावधान है, परन्तु दुर्भाग्यवश सन 2003 से अब तक जनजाति समाज को कुछ भी लाभ नहीं दिया गया

लोलारख राम गोंड का कहना है कि अपने संबैधानिक अधिकारों की प्राप्ति हेतु निरंतर आंदोलनों का सहारा लेना पड़ रहा है जबकि गोंड व खरवार जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य संबैधानिक सुविधाएँ प्रदान करने के लिए सितम्बर 2009 में जिला मुख्यालय पर 18 दिवसीय आमरण अनशन किया गया थाजिसमें शासन से अनुरोध किया था कि जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य समस्याओं का समाधान काराया जाये लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है इसलिए दुबारा धरने पर बैठे हैं

  बबलू गोंड का कहना है कि हम लोगो का हर तरफ उत्पीड़न किया जाता है कोई हक और अधिकार हमें नहीं मिलतेहम लोग दाना भूजकर अपनी आजीविका चलाते हैंचहेटु गोंड का कहना है कि देश तो आजाद हो गया है लेकिन आज भी हम लोगो को कोई हक नही मिल रहा है कई बार तो हम लोगो ने मांग भी किया लेकिन हम गरीबों की कोई सुनवाई नही है

क्या हैं मांगे?

1-अन्य जातियों की भांति गोंड व खरवार जनजाति के लोगों को ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाये। शोषण बंद किया जाये। 

2- पुराने सर्टिफिकेट को रिनुवल कराया जायेगोंड जाति के लोगों से ईर्ष्यावश अन्य जाति के लोग गलत साक्ष्यो के आधार पर जाति प्रमाण पत्र निरस्त कराने हेतु आए दिन शिकायत पत्र देते रहते हैं और गोंड जाति के लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं 

3-आगामी पंचायत चुनाव में गोंड खरवार जाति के लोगों की जो सूची बनाई गई है उसमें लगभग 50 प्रतिशत गाँवो में गोंड व खरवार जनजाति की जनगणना शून्य दरशाई गई है इसे अभीलम्ब चुनाव से पहले ठीक कराया जाए 

4-गोंड जाति के लोगों पर दर्ज फर्जी मुकदमों से सत्यता उजागर करने के लिए विवेचना कराई जाये

5- भूमि संबधी लंबित विवादों को तुरंत निस्तारित कराया जाए 

6-महामहिम राष्टपति महोदय द्वारा जारी अधिसूचना व सरकार द्वारा जारी शासनदेश के बाद तहसीलों में जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए हैं उनकी जाँच कराई जाए

इन सब समस्याओं को लेकर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया है अगर मांगे पूरी नहीं होंगी तो दुबारा अनशन पर बैठेगे इस मामले में मजिस्ट्रेट अमृता सिंह का कहना है कि इस पत्र को महामहिम तक पहुँचाया जाएगा

यह आर्टिकल सुशीला द्वारा रिपोर्ट और ललिता द्वारा लिखा गया है