अयोध्या जिले के भीटी ब्लॉक के सया गांव से अजय वर्मा और उनकी बहन नंदनी वर्मा ने एक ऐसा सफर शुरू किया है, जिसमें वीडियो बनाना सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव का माध्यम बन गया है। लॉकडाउन के दौरान जब सब कुछ ठहर गया था, तब इस भाई-बहन की जोड़ी ने गांव की ज़िंदगी, स्थानीय संस्कृति और मुद्दों को उजागर करने का बीड़ा उठाया।
इनके वीडियो हंसी-मज़ाक से भरपूर होते हैं, लेकिन इनके पीछे गहरे सामाजिक संदेश छिपे होते हैं। ये टीम गांव की घटनाओं, स्थानीय समस्याओं और सामाजिक कुरीतियों को रचनात्मकता के ज़रिए सामने लाकर लोगों को जागरूक कर रही है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’