उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को एक असामान्य स्थिति देखी गई जहाँ समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने कहा कि उनके 10 लाख रुपये चोरी हो गए हैं और अगर यह बरामद नहीं किये गये, तो वह “आत्महत्या” कर लेंगे।
आजमगढ़ में मेहनगर सीट से सपा विधायक कल्पनाथ पासवान ने कहा कि इस मामले में अब तक पुलिस द्वारा कोई ऍफ़आईआर भी दर्ज नहीं की गई है।
पासवान ने शून्यकाल के दौरान इस मामले को उठाते हुए कहा कि “मैं सदन में हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं। अगर मुझे यहां से भी न्याय नहीं मिला तो मैं कहाँ जाऊंगा? मैं मर जाऊंगा … मैं बहुत गरीब हूं … अगर मेरा पैसा वापस नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगा”।
विधायक के अनुसार उनके ये पैसे आजमगढ़ के होटल से चुरा लिए गये थे जिसको लेकर अब तक कोई ऍफ़आईआर तक दर्ज नहीं की गई है।
उन्हें जवाब देते हुए, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि वह पुलिस से इस मामले को लेकर रिपोर्ट तैयार करने को बोलोएँगे और साथ ही उन्हें न्याय भी सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने ये भी कहा कि “अगर वह एफआईआर दर्ज कराना चाहते हैं, तो इसे पंजीकृत किया जाएगा,” जब विधायक ने उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने गृह विभाग और अधिकारियों को इस मामले पर काम करने का निर्देश जारी किया है।