खबर लहरिया क्राइम पुलवामा हमले के बाद देहरादून के दो संसथान कश्मीरी छात्रों को नहीं देंगे दाखिला

पुलवामा हमले के बाद देहरादून के दो संसथान कश्मीरी छात्रों को नहीं देंगे दाखिला

साभार: ट्विटर

गुरुवार को पुलवामा आतंकी हमले के बाद देहरादून में कश्मीरी छात्रों को निशाना बनाए जाने के डर से, शहर के कम से कम दो संस्थानों ने कहा है कि वे नए शैक्षणिक सत्र में कश्मीर के किसी भी छात्र को दाखिला नहीं देंगे।

डर और इस खतरे के माहौल ने कई कश्मीरी छात्रों को अस्थायी रूप से शहर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि देहरादून स्थित डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र संघ ने एबीवीपी, वीएचपी और बजरंग दल के सदस्यों के साथ शुक्रवार को कॉलेजों के बाहर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भी किया था।

जिसके चलते , बाबा फरीद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीएफआईटी) के छात्र संघ अध्यक्ष, असलम सिद्दीकी ने शुक्रवार को कहा कि  “हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि यदि कोई कश्मीरी छात्र किसी भी देश विरोधी गतिविधि में लिप्त पाया जाता है, तो छात्र को संस्थान से निष्कासित कर दिया जाएगा”।

डीएवी छात्र संघ को संबोधित एक अन्य पत्र और देहरादून स्थित अल्पाइन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक एस के चौहान द्वारा हस्ताक्षरित, ने बीएफआईटी पत्र की सामग्री को पुन: प्रस्तुत किया। चौहान ने भी शुक्रवार को पत्र जारी किया।

डीएवी छात्र संघ को एक अन्य पत्र और देहरादून स्थित अल्पाइन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजीज के निदेशक एस के चौहान द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। चौहान ने भी शुक्रवार को पत्र जारी कर दिया था।

डीएवी छात्र संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट, जो एबीवीपी से हैंका इस पर कहना है कि “हम सभी संस्थानों से संपर्क नहीं कर पाए हैं, लेकिन हम ऐसा करेंगे और एक उपक्रम प्राप्त करेंगे कि वे किसी भी नए कश्मीरी छात्र को न लें”।

कश्मीर के 120 से अधिक छात्र, जो ज्यादातर टर्नर रोड और उसके आसपास रहते हैं, इस समय चंडीगढ़ के लिए रवाना हो रहे हैं। शनिवार को 100 से अधिक छात्रों ने क्षेत्र को छोड़ा जबकि अन्य 64 शहर के रामपुर क्षेत्र में प्रतीक्षा करते हुए, उम्मीद कर रहे थे कि उत्तराखंड या जम्मू-कश्मीर सरकार उनके लिए कुछ परिवहन की व्यवस्था करेगी ताकि वे अब शहर छोड़ सकें।