प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 1 जून 2020 को स्वनिधि योजना की शुरुआत की, इस योजना के अंतर्गत देश के रेहड़ी और पटरी वालों छोटे सड़क विक्रेताओं को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10000 रूपये तक का लोन मुहैया कराने की बात कही, जिससे लोग आत्मनिर्भर बन सके |
इस योजना के तहत वाराणसी जिले के आशापुर में लगभग 100 लोगों को लोन का लाभ दिया गया, इस योजना के तहत लोन देकर रोजगार बनाया गया, इन लोगों का कहना है की कुछ लोग अलग-अलग छोटे दुकान लगा रहे है ,कोई पान का दुकान लगाता है तो कोई ठेले पर फल,सब्जी जैसे सामान बेचता है l यहाँ आये हुए गाँव के लोगों का कहना है की लॉक डाउन के दौरान हमारे रखे हुए पैसे खर्च हो गए थे |
लेकिन सरकार ने जब लोन दिया तो दुबारा से अपना रोजगार को शुरू किया ताकि घर का खर्चा चल सके, लाभ बहुत हुआ इस लोन से हम लोग आगे भी उम्मीद करते है, इसी तरह रोजगार जारी रहे l रविन्द जयसवाल / राजमंत्री, भाजपा पार्टी, नगर क्षेत्र सिगरा, वाराणसी से इनका कहना है की पुरे देश मे आज उन गरीबों को जोड़ा गया है, जो कि लोन लेकर रोजगार कर सके, और आत्मनिर्भर बन सके, और अपना परिवार खुद चलाये जो कि धिनि योजना से जुड़ी है, लगभग इस योजना से दो हजार से ज़्यादा लोग जुड़ गये है, और छोटा लोन से सुरु किया गया है,जब वह बढ़ना चाहे तो आगे बढ़ा लोन लेकर भी कर सकते है |