खबर लहरिया जवानी दीवानी गायिकी की शौकीन अनीता संगीत में बनाना चाहती हैं अपना करियर

गायिकी की शौकीन अनीता संगीत में बनाना चाहती हैं अपना करियर

जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी से अनीता नाम की लड़की गायकी कर रही है. इसका कहना है कि पहले हम कीर्तन-भजन जैसे छोटे-मोटे फंक्शन होते थे तो अपने मम्मी के साथ में जाया करते थे और सुना करते थे कि किस तरह से, किस तारीख में गाना गाया जाता है. फिर धीरे-धीरे करते हुए मुझे अनुभव हो गया है और हम अपनी मम्मी के साथ गायकी करते है और साथ ही मेरी बड़ी बहन भी गायकी करती है.

https://www.facebook.com/khabarlahariya/videos/446661672680407/?eid=ARAwxMmF9zUIve2fcQWP4YjuNRQxAFZ32yEQy9kEkJBSiuOsA4aN37g3zeQ2mKDMpOIwgeUbwpE7zIhB

 

जब मैं कक्षा आठ में पढ़ने जाती थी तो मुझे पढ़ाई में मन नहीं लगता था मुझे यही गायकी में ही मज़ा आता था. मैं अपनी मम्मी और बड़ी बहन जैसी गायिका बनकर बड़े बड़े मंचों पर गाने के लिए जाना चाहती थी तो मैंने यही ठान लिया था और आज से करीब 5 साल से में भी गायकी कर रहीं हूँ. अब आज कल जहां पर भी गायिका का आर्डर आता है तो मैं गायकी के लिए जाती हूं. बड़े-बड़े मंचों पर भी जाती हूं और मुझे कोई भय नहीं होता है.

जब पहली बार मंच पर गए थे तो थोड़ा मुझे संकोच हो रहा था कि पता नहीं हम गा पाएंगे या नहीं, जा पाएंगे या नहीं? हम जब गए पेली बार गायकी के लिए तो बहुत अच्छे से गाने लगे तो मेरा डर भी छूट गया और मुझे बहुत मज़ा भी आया. आज मैं जगह-जगह बड़ी-बड़ी मंच पर गा रही हूँ यही उम्मीद है कि मैं हर जगह बड़े बड़े मंचों पर जाऊ और गायिकी करू और भयभीत नहीं हूँ.

मेरी मम्मी भी गायकी करती हैं हर जगह जाती है, मेरी बड़ी बहन भी गायिकी करती हैं इसके अलावा मेरे सपने तो यहीं थे कि मैं गायिका ही बनूँ। स्कू में मेरा पढाई में मन नहीं लगता है तो मैं गायिकी में ही कुछ बड़ा करना चाहती हूँ. मैं जहाँ भी गायिकी के लिए जाती हूँ हर प्रोग्राम के हिसाब से 3000-4000 रूपए तक आराम से मिल जाता है हमको। जहाँ भी मैं जाती हूँ लोग मेरी गायिकी को बहुत पसंद करते हैं और खूब वीडियो रिकॉर्डिंग भी करते है और बहुत सारे लोगों ने वीडियो को यूट्यूब पर भी दाल रखा है जिसमे बहुत सारे कमेंट आते हैं और लोग मेरे वीडियो बहुत पसंद करते हैं. तो ये सब देखकर हमको बहुत ख़ुशी होती है. मेरे घर में मेरा छोटा भाई भी है उसको भी गायिकी बहुत पसंद है. एक तरह सा हमारा पूरा परिवार गायिकी करता हैं और हम आशा करते हैं की गायिकी में हम बहुत नाम कमाएं और अपना तथा अपनी फॅमिली का नाम रौशन करें।