आपके हाथ में स्मार्ट फोन है? मैं भी क्या ही पूछ रही हूं जरूर होगा। तो आपसे भी कभी न कभी गलती से गलत मैसेज चला जाता होगा फिर आप भी सोचते होंगे हाय अब क्या करूँ? सबको डिलीट एवरिवन का ऑप्शन भी नहीं पता होता है। तो घबराइए नहीं मेरे पास है इस समस्या का समाधान। कैसे ? पूरी वीडियो देखिए हल मिलेगा।
व्हाट्सएप ओपन करिए किसी को मैसेज send करिए, अब आपको लगता है कि आपने यह मैसेज गलत send कर दिया है या स्पेलिंग गलत है। उस मैसेज पर क्लिक करने पर आपको एडिट का ऑप्शन आएगा। मैसेज एडिट करके दोबारा सेंड कर सकते हैं। है न कमाल की ट्रिक? आगे से यही अपनाइएगा किसी को भी गलत मैसेज सेंड नहीं होगा। वीडिओ अच्छी लगी तो बिना लाइक और दोस्तों में शेयर किए मत जाइएगा।
ये भी देखें – जल्दी सीख लें Whatsapp के 3 New Update ???? | Technical Gupshup
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’