खबर लहरिया जिला टीकमगढ़: बढ़ रहा सर्दी, खांसी, ज़ुकान का प्रकोप

टीकमगढ़: बढ़ रहा सर्दी, खांसी, ज़ुकान का प्रकोप

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में  बदलते मौसम और तापमान को उतार-चढ़ाव से अब उल्टी,दस्त,बुखार जैसी बीमारी तेजी से फैल रही है। पूरे जिले की लोग इस बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं। इसमें बूढ़े-बुजुर्ग, महिला-पुरुष व बच्चे सभी शमिल हैं। उनका कहना है कि पहले इन लोगो ने गाँव में ही डॉक्टर को दिखया था, लेकिन जब उनकी दवाईयों से आराम नहीं मिला तो वह जिला अस्पताल आ गए। उनका कहना है कि यहाँ पर डॉक्टर जांच के लिए भी कह रहे हैं। लोगों की संख्या बहुत ज़्यादा हैं। किसी को उलटी-दस्त की शिकायत है तो किसी को खांसी- ज़ुखाम की, बुखार सबको हो रहा है।

ये भी देखें – बांदा: उमस भरी गर्मी ने बढ़ाई बीमारी, अस्पतालों में लग रही लम्बी लाइन

टीकमगढ़ जिला अस्पताल में पदस्थ अजीत जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि मौसम में बदलाव होने के कारण उल्टी,दस्त,बुखार जैसी बीमारी तेजी से फैली हुई है। जैसे कि कहीं पर पानी का जमना, गंदगी में खाने पीने का ध्यान ना रखना इस तरह से यह बीमारी हो रही है। उनका कहना है कि रोजाना जिला अस्पताल में 1400 से 1500 मरीज इसी उल्टी-दस्त की शिकायत को लेकर के आ रहे हैं। आए दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सावधानियां बरतनी चाहिए। ताज़ा खाना खाएं। गंदगी ना फैलाएं। आस-पास सफाई रखें व पानी छानकर पीएं।

ये भी देखें – बदलते मौसम में सेहत का ऐसे रखें ध्यान, जानें तरीका….। हेलो डॉक्टर

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke