जिला छतरपुर ब्लॉक छतरपुर वार्ड नंबर 15 की महिलाओं ने कलेक्टर की गाड़ी के सामने जोरदार प्रदर्शन किया महिलाओं का आरोप है कि इनके वहां पर कोई भी सुविधाएं नहीं है
सबसे ज्यादा पानी की दिक्कत हैं और वहा पर कोई भी विकास नहीं है लोगो को पानी नहीं मिलता है वहा पर सड़क नहीं है निकलने पर बहुत सारी दिक्क़ते होती है बरसात के टाइम तो और भी समस्या आती है सभी लोग परेशान है हर जगह शिकायत दरखास दे चुके है लेकिन कोई सुनने को त्यार ही नहीं होता है अब यहाँ जिलाधिकारी मोहित बुन्दस को जी को ज्ञापन देने इनके गाडी के सामने हम सभी लोग बैठे है
लोगो का कहना है की जब हमारी समस्या को हल नहीं किया जायगा तब तक हम लोग यहाँ से नहीं जायँगे अपना कलेक्टर की गाड़ी के सामने ऐसे धरनावाराणसी: लगातार अत्याचार के चलते वकीलों ने दिया धरना प्रदर्शन को जारी रखेंगे क्यूंकि हम लोग हर बार यही कहते है और शिकायत भी करते है लेकिन कोई नहीं सुनता है बस कह कर टाल दिया जाता है की बन जायेगा बन जायेगा लेकिन बनता ही नहीं है हमारे यहाँ पिने तक का भी पानी नहीं है क्या करे हम
लोग इन लोगों का कहना है कि हम लोग बहुत बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है यह तीन शिकायत जब तक पूरी नहीं होंगी हम यहां से नहीं जाएंगे बड़े बड़े अधिकारी आश्वासन देकर छोड़ देते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं करते हैं
महिलाओं का कहना है कि हम लोग कहां जाएं जैसे कांग्रेस की सरकार आई है तब से और हम लोगों की सुनवाई नहीं होती फिर वहीं पर कलेक्टर सर ने इन लोगों को आश्वासन दिया कि आप की सुनवाई 1 हफ्ते के अंदर हो जाएगी
इस संबध में छतरपुर के जिलाधिकारी मोहित बुन्दस जी ने बोला है की इसकी जांच जल्द ही करवाया जायगा और पानी के लिए हो रहा है और सड़क के लिए अभी टीम गठित कर के भेजा गया है उसके बाद जांच कर के काम शुरू किया जायगा