साथियो थोड़ा नजर डालते है इस समय देश में क्या चल रहा है , भारत में वुहान कोरोना नाम का वायरस फैल रहा है यह वायरस चीन में फैला हुआ है जिससे कई लोगो की मौत भी हो चुकी है कोरोना वायरस एक तरह का संक्रमित होने वाला ( एक से दूसरे तक फैलने वाला ) वायरस है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया से मिल रहे जानकारी के अनुसार घातक वुहान कोरोनावायरस के मामले अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, कनाडा, नेपाल, जर्मनी, थाईलैंड, सिंगापुर जैसे कई देशो में फैल चुका है और अब इसका असर भारत के कई इलाको में हो रहा है अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स में निगरानी जांच शुरू कर दिया है. खास तौर से चीन से आने वाले विमानों की सघन जांच हो रही है. किसी भी तरह के बुखार या वायरल की शिकायत को गंभीरता से जांचा जा रहा है.सावधान: कही आप भी कोरोना वायरस के शिकार तो नहीं?
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को लेकर लोगों को चेतावनी दे चुका है कि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिए फैलता है। जानकारों के अनुसार यह वायरस समुद्री जीव-जंतुओं के जरिए चीन के लोगों में फैला। तो कुछ के अनुसार कोरोना वायरस सांप और चमगादड़ के सूप से फैला है। इस वायरस का कोई इलाज नहीं है, ऐसे में किसी व्यक्ति के इसकी चपेट में आने पर उसे बचाने के लिए डाक्टर कुछ ज्यादा नहीं कर सकते। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि अगर कोरोना वायरस भारत में अपना असर दिखाता है तो क्या हमारे पास ऐसी व्यवस्था है कि इस स्थिति से निपटा जा सके। कोरोना वायरस के लक्षण
बुखार सांस लेने में दिक्कत सर्दी-जुकाम खांसी नाक का लगातार बहना
इस वायरस से कैसे बचा जाए अपने हाथ साबुन या पानी या फिर अल्कोहल युक्त हैंड रव से साफ करे ,खास्ते या छीकते समय अपने मुह को कपड़े या फिर टिशु पेपर से ढके ,जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे के लछन हो उनके नजदीकी सम्पर्क से बचे ,जंगली और खेतो में रहने वाले जानवरों से सम्पर्क से बचे
अब आपके सवालों के जवाब पढना शुरू करती हूँ
शो जासूस या जर्नालिस्ट जिसको हमने 16 जनवरी को पोस्ट किया था जिसका शीर्षक थ जब प्यार का इज़हार किया तो आत्महत्या कैसे? बुन्देलखण्ड में एक लडका और दोनों एक दुसरे को चाहते थे शादी करना चाहते थे लेकिन फासी पर लटका पाया गया इस पर हमारी जासूस भरी कहानी को आपने आप लोगों ने बहुत पसंद किया है इसमें कई सवाल हैं
सवाल _ रत्नेश त्यागी जी कहते हैं ,अगर आत्म हत्या करनी होती तो मीना विनोद के घर शादी की बात करने नहीं जाती यह 100 परसेंट हत्या है
जवाब _ रत्नेश त्यागी जी इस केश में चर्चा करने और सवाल भेजने के लिए बहुत बहुत सुक्रिया मैं आपके सवाल से काफी हद तक सहमत हूँ अगर उनको मरना होता तो सच में इतना खुल कर न बोलते ये समाज कहा ऐसे जोड़ो को जीने देता है अरे में कहती हूँ इसमें गलत क्या था आखिर दोनों प्रेमी एक साथ जीना ही तो चाहते थे आप सबसे अनुरोध हैं ऐसे लोगों को मरने न दे और ये समाज उनको मारता है या मरने के लिए मजबूर करता है तो कड़ी से कड़ी सजा होनी चहिये
एक खबर को हमने और चलाया जिमसे छतरपुर की हल्की बाई हल्की बाई ने तहसीलदार के पास माकान गिराने की शिकायत लेकर गई थी शिकायत न सुकर तहसीलदार ने उनको थप्पड़ पार दिया इस स्टोरी को काफी लोगो ने देखा है और कमेन्ट भी काफी आये है
सवाल पप्पू केवट लिखते है ऐसे तहसीलदार को सस्पेंड कर देना चहिये और कड़ी से कड़ी सजा देना चहिये
जवाब _ पप्पू केवट आपका का सवाल एकदम सही है ऐसे अधिकार को तो जिला प्रसासन को तुरंत में जेल भेजना चहिये आखिर एक महिला के ऊपर हाथ उठाने का किसने उनको अधिकार दिया है अगर अधिकारी ही ऐसे करेगें तो जनता अपनी समस्याओं को लेकर कहा जायेगा