खबर लहरिया जवानी दीवानी बैंक कर्मचारी 2 दिवसीय हड़ताल पर देखिए क्या हैं मांगे

बैंक कर्मचारी 2 दिवसीय हड़ताल पर देखिए क्या हैं मांगे

आज भारत में बैंक हड़ताल है जिसमे से ज़्यादातर बैंक बंद ही रहेगा दो दिन शुक्रवार और शनिवार और जिसमे से बैंक के सभी कर्मचारी आज 31 जनवरी 2020 को हड़ताल पर है उसी में से एक है जिला वाराणसी के इलाहबाद बैंक के कर्मचारियों ने दिया धरना अपनी मांगो को लेकर !

जिला वाराणसी में आज नगर क्षेत्र नदेशर इलाहाबाद बैक के लोगों ने दो दिन के लिये हडताल पर बैठे हैं अपनी मागो को लेकर इनका यह माग है कि वेतन समझौता को लेकर लगभग सभी आला अधिकारी बैठ है  यहा के लोगों का कहना है कि हम लोगो को आज दो दिन के लिए हडताल पर बैठे गे वेतन में समझौता सरकार से हमारी यही माग है कि वेतन मे बडौती होना चाहिए जब हम लोगो ने अपनी अपनी वेतन को लेकर कहते हैं तो हम लोगो को हर समय यही कहते है कि बैक घोटाला हुआ है बडौती नहीं है लेकिन बैक मे जितना काम है म हम लोगो को वेतन बडाने कि माग है और सरकार तो हमेशा समझौता करती है

बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल पर बैंकों में लटका ताला जब हम लोगो से बाते होता है तो हमे बैक घाटो में देखाया जाता है और हम से कहा जाता है कि हम आप की बातो को नहीं मानेंगे  और आज तो दो दिन के लिए हडताल हैं और आज तो है हडताल हमारी मागे नहीं मानी जायेगी तो माच 11.12.तारीक को फिर हडताल करेंगे

रामवृक्ष इलाहाबद बैंक मैनेजर का कहना है की हमारी मुख्य मांग है वेतन समझौता जो नवम्बर 2017 से बकाया है इसमें कोई संतोषजनक समझौता नहीं हुई इस लिए दो दिन का हम लोगो ने हड़ताल किया है अगर नहीं मानी जायेगी तो हमारा अगला प्रदर्शन है वो मार्च में होना है तीन दिनों का लगातार रहेगा और अगर उसके बाद भी नहीं मानी गई एक अप्रैल 2020 से अनिश्चित कालीन धरना होगा