जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गाँव किसरदा के लोग कई सालो से परेशान हैं, पानी की बजह से स्कूल की बाऊंड्री पर खूद कर पानी लाते हैं बीस बीस खेपे लाते हैं तब भी पूरती नही होती हैं और यहाँ पर बारह परिवार रहते हैं यह लोग यह लोग यहाँ काई सालों से रह रहे हैं काई बार सिकायत की पर आज तक किसी ने सुनाई नही की हैं और बोट मागने तो कौने कौने से निकाल लेते हैं कह भी देते हैं की पानी करवा देगे पर कोई नही सुनता हैं अब तो जब बोट देगे तब पानी हो जायेगा नही तो बादमें कोई नही सुनता हैं यहाँ कही आस पास होता तो काम चला लेते या सचिवालय की बाऊंड्री फाद कर लाऔ या फिर स्कूल की बाऊंड्री फाद कर जाऔ नही तो प्यासे भरो काई बार टीचर ने मना किया हैं की यहाँ नही आया करो पर हम लोगों की मजबूरी हैं क्योंकि की यहाँ कही नही हैं आस पास पानी की सुविधा क्या करे यहाँ जितने भी लोग निकलते हैं तो हम लोग कह देते हैं की स्कूल में हैं पानी और कही नही तो लोग भी यही जाते हैं हम लोग पानी भर कर थक जाते हैं और स्कूल खुलने शे पहले भर लेते हैं फिर स्कूल बन्द हो जाता हैं तो भर लेते हैं चाहे बिलकुल पानी ना हो जब भर पाते हैं जब स्कूल की छुट्टी हो जाती हैं इस तरह की दिक्कत छेल रहे हैं क्या करे मजबूरी हैं