नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है। दिल्ली में धारा 144 लागू, कई मेट्रो स्टेशन भी किये गये बंद भले ही ‘नागरिकता संशोधन बिल’ दोनों सदनों से पास हो गया हो, लेकिन फिर भी देशभर में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी इसे लेकर लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं। हर जगह धारा 144 लागू है।
Delhi: Section-144 of the Code of Criminal Procedure (prohibits assembly of more than 4 people in an area) has been imposed near Red Fort. https://t.co/9iaVHz1vev
— ANI (@ANI) December 19, 2019
किसी को भी जगह आवाज उठाने की इजाजत नहीं है। फिर भी लोग संविधान को बचाने के लिए सड़कों पर उतर आये हैं।
People gathered in large no. at Jantar Mantar to protest against #CAA_NRC #CAAProtest#CAA_NRC#CABProtests #JantarMantar #Section144 #DelhiMetro pic.twitter.com/2GHKywuKn2
— Khabar Lahariya (@KhabarLahariya) December 19, 2019
प्रदर्शनकारी हाथ में तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लाल किले की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। धारा 144 लागू होते हुए भी पुलिस ने पैदल यात्रियों को जाने की इजाजत दे दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव, सीताराम येचुरी, संदीप दीक्षित और उमर खालिद को लाल किले पर विरोध प्रदर्शन करने के चलते हिरासत में ले लिया गया है।
इस एक्ट के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई राज्यों में कई जगहों पर प्रदर्शन और मार्च निकाले जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने मंडी हाउस, लाल किला, जामिया समेत कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद करा दी।
This is from Jantar Mantar, Delhi
MASSIVE protest against #CAA_NRC#IndiaAgainstCAA #Section144 #DelhiMetro pic.twitter.com/qAQg4GS13R
— Khabar Lahariya (@KhabarLahariya) December 19, 2019
साथ ही सरकार के आदेश में डीएमआरसी ने सुबह 4 मेट्रो स्टेशन बंद किए थे। लेकिन बाद में जब प्रदर्शन हिंसक हुआ तो दिल्ली के 17 मेट्रो स्टेशनों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। जिन मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है उनमें, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग, मुनिरका, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान और खान मार्केट हैं।
DMRC की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया है कि जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के अंदर जाने और बाहर निकालने पर पाबंदी लगा दी गई है. https://t.co/Rgl1qlfuBC
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 16, 2019
डीएमआरसी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक और विश्वविद्यालय के प्रवेश और निकास द्वार बंद किए गए हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रूकेगी। इसके अलावा जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनीरका स्टेशनों के द्वार भी बंद किए गए हैं। इन स्टेशनों पर भी ट्रेन नहीं रूकेगी।
नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध के चलते लोगों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ी है। यहां धारा 144 लगी हुई है और पुलिस द्वारा लगाई गई बेरिकेडिंग के चलते लंबा जाम लग गया। यहां दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी भी हो रही है।