खबर लहरिया ताजा खबरें ट्रेन हादसे से बचने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र ने बनाई आटोमेटिक रेलवे क्रासिंग गेट

ट्रेन हादसे से बचने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र ने बनाई आटोमेटिक रेलवे क्रासिंग गेट

23 जनवरी 2019, जिला अयोध्या, hindi news

अयोध्या जिले के गोसाईगंज गॉंव के सेंट क्साविएर्स स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिता के चलते कई अलग प्रकार के प्रोजेक्ट बनाये हैं। जिसमे एक छात्र ने ट्रेन हादसे से बचने के लिए आटोमेटिक रेलवे क्रासिंग जैसा प्रोजेक्ट बनाया है। वहीँ दुसरे छात्र ने खेतों में किसान की मदद के लिए इलेक्ट्रिक मोटर जैसा प्रोजेक्ट बनाया है जिसके ज़रिये किसान आसानी से अपने खेत में सिंचाई कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य था की इसके ज़रिये बच्चों की प्रतिभा सामने उभरकर आये हैं और आगे जाकर वो अच्छे क्षेत्र में काम कर नाम कमा सकें।