मुश्किलें तो हर किसी के जीवन में आती रहती है लेकिन इन मुश्किलों से जो लड़कर आगे बढ़ जाते हैं। सफ़लता उन्हीं को मिलती है हम बात कर रहे हैं। पन्ना जिले के अजय गढ़ तहसील की रहने वाली 24 वर्षीय सविता की, सविता पन्ना जिले की इकलौती ऐसी लड़की हैं जिन्होंने कृषि बीज भण्डार खोला है और उनका सपना है की वह पन्ना जिले में बिजनेस में इकलौती महिला बनकर लड़कियों का नाम रौशन करें, तो आइए सुनते हैं।
पन्ना जिले के ब्लॉक अजय गढ़ तहसील के ग्राम पंचायत सबदुआ की सविता अहिरवार जिनकी माता कमली बाईपिता श्री हरदास अहिरवार हैं। इन्होंने 10वीं तक सबदुआ में पढ़ाई की है इसके बाद अजयगढ़ मैं प्राइवेट कॉलेज के द्वारा बी एस सी की है। इनके माता-पिता साधारण से व्यक्ति हैं जोकि मजदूरी करते हैं और थोड़ी बहुत खेती है तो खेती का काम करते हैं।
भूख, क़र्ज़ और दबाव में बोता है फसलों के बीज, किसान होना आसान नहीं
सविता अपने गांव में पढ़ी लिखी लड़की है और यह बहुत काम की तलाश में थी जब इनको काम नहीं मिला तब इन्होंने बिजनेस करना चालू कर दिया। और अब इनका मानना है कि हमें गवर्नमेंट जॉब नहीं चाहिए। इनका मानना यह है कि गवर्नमेंट जॉब में ना तो छुट्टी टाइम से मिलती है और ना ही इंजॉय कर पाते हैं और अपना खुद का बिजनेस है कोई रोक टोक करने वाला भी नहीं है।
अपने हिसाब से अपना जीवन बता सकते हैं। किस प्रकार से लोग पढ़े लिखे होने के बावजूद भी दर-दर नौकरी के लिए भटक रहे हैं लेकिन कहीं नौकरी नहीं लग रही बेरोजगार घूम रहे हैं। इस से अच्छा है कि गवर्नमेंट जॉब की आस ना लगाएं और अपना खुद का बिजनेस करें। इनके माता-पिता ने इन्हें बहुत परिस्थितियों से गुजर कर पढ़ाया लिखाया है और अब इनके माता-पिता बहुत खुश हैं।
जिन हालातों में अपनी बच्ची को इन्होंने मजदूरी करके पढ़ाया लिखाया है और इनकी बच्ची कामयाब है और उन्होंने कभी भी लड़की और लड़के पर भेदभाव नहीं किया। तभी सविता जी यहां तक पहुंच पाऊंगी और इनकी कामयाबी में सबसे बड़ा हाथ इनके फैमिली का है। ये कच्चे मकान में रहती हैं अभी भी इनका गांव सबदुआ है और अजयगढ़ में इन्होंने बीज भंडार की दुकान खोली है।
जिसकी दूरी अजय गढ़ से 25 किलोमीटर है इनका सपना है कि यह पन्ना जिले में बिजनेस में लड़कियों में सबसे बड़ी बिजनेसमैन बनना चाहती हूं। और यह साबित करना चाहती हैं कि लड़कियां भी किसी लड़के से कम नहीं होती।