जिला सारण के कोरांव गांव के लोग कहते हैं कि उनके गांव में 300 से अधिक लोग रहते हैं, लेकिन कुछ लोगों को राशन कार्ड का लाभ मिलता है जबकि अन्यों को केवल एक यूनिट की दर से राशन उपलब्ध है। उनके परिवार में 9 सदस्य होने पर वे चार यूनिट तक का ही राशन प्राप्त कर सकते हैं, जबकि जिनके परिवार में चार सदस्य होते हैं, उन्हें दो यूनिट तक का राशन मिलता है।
ये भी देखें – महोबा : 3 माह बाद हुआ खबर का असर – अब गाँव में मिलने लगा राशन
जब यह बात गांव के मुखिया और वार्ड के प्रतिनिधियों के सामने रखी जाती है कि कुछ लोगों का राशन कार्ड छुड़ा दिया गया है, तो कुछ लोग इसे ध्यान में नहीं लेते हैं। डीलर से इस विषय में बात करते समय, उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि जुड़वाने की प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है और इसके बाद वे उन्हें राशन प्रदान करेंगे। हालांकि, कई लोगों को राशन कार्ड से लाभ नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें काफी समस्या हो रही है। इसके बावजूद, वे लोग जिन्हें इस मुद्दे से अवगत कराया गया है, वे इसे नज़रअंदाज कर देते हैं।
ये भी देखें – शिवहर: आहार के अभाव में जूझ रहे हैं गरीब
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’