वाराणसी: कोरोना से बचाव के लिए हवाई ड्रोन द्वारा वाराणसी को किया जा रहा सेनीटाईज :जिला वाराणसी में आज अचानक बढ़ा कोरोनाकोरोना महामारी : सब्जी व्यापारियों के बनाए गए फर्जी पास, शिकायत के बाद भी एसडीएम अनजान वायरस के बाद नगर निगम और प्रशासन पूरी तरह से सतकता बनने लगा है पहले तो 9.मरिज थे लेकिन अचानक 5.और बढ़ गया जो कि चार पाडेयहबेलीया के है और एक दीनदयाल पुर और ज्यादा हाई रिकस मदनपुरा है और यहा दिल्ली से आये हैं जिनमें की पाच लोगों को कोरोना संक्रमित हो चुका है और प्रशासन की चिंता बढ़ रहा है और मदनपुर के आस पास के इलाकों को हाँटस्पाँट किया गया है नगर आयुक्त के सहायक धमराज सिह का कहना किया है यहा पर बढते संक्रामित मरिजो को चेन्नई से मंगाए गये गरूण डोन से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है यहा स्पेशल ड्रोन विशेष रिक्वेस्ट से मंगवाया गया आज मदनपुर के आस पास के सटे कई इलाके में सैनिटाइजर का काम किया गया है और एंकर दरअसल यह खास डोन 10.लीटर की स्पेशल सैनिटाइजेशन टैक के साथ स्टाँल है 10.लीटर टैक में एक बार में 20 किलो मीटर की परिधि तक सैनिटाइजेशन करने की क्षमता है नगर निगम के इस ड्रोन का इस्तेमाल आज मदनपुर पाडे हवेलीया जगबाणी गोदोलिया समेत कई इलाकों में किया गया है और डीएम कौशल राज शमा का कहना है कि डोन का इस्तेमाल शहर के बाकी क्षेत्रों में भी किया जाएगा | यह एक बहुत अच्छी पहल है इससे बिना संपर्क में आये ही शहर को टाइज़ किया जा सकता है
आशा है की प्रदेश के और भी जिलें में ड्रोन के ज़रिये सैनटाइज़ का काम किया जा सकता है | इसका फायदा कोरोना मरीज़ को बढ़ने से रोकने में ज़रूर मिलेगा | क्युकी इस महामारी से निकपटने के बहुत कम रस्ते है मगर जो भी रास्ता दिखे अपनाने में ही फायदा है