बुन्देलखंड के ज़्यादातर इलाके पथरीरली जगह में आते हैं इसके बावजूद यहाँ कई तरह के चीजों की खेती बड़े आराम से हो जाती है। इनमें से एक हैं ‘चंदन’ जिसकी खेती की शुरुआत ब्लॉक मानिकपुर, भौरी गाँव के रहने वाले रिटायर्ड सहायक विकास अधिकारी राम लाल मिश्रा ने की है।
ये भी देखें – बुंदेलखंड में हो रही चंदन की खेती
उनका कहना है कि उन्होंने चंदन की खेती के बारे मे यूट्यूब से जानकारी प्राप्त की और इसके पौधे लाकर अपने गाँव में लगाए। करीब डेढ़ साल से वह चंदन की खेती में लगे हुए हैं। आगे कहा कि उनका चंदन के पौधे को लगाने का मकसद यह था कि वह अगले 10 सालों में इससे काफी अच्छे पैसे कमा सकेंगे और इसके काफ़ी फायदे भी हैं जोकि लोगों के काफी काम आएंगे। यहाँ पर दो तरह के चन्दन की खेती होती है। एक है पीला चन्दन और दूसरा है लाल चन्दन।
आपको बता दे कि चंदन त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। बाजार में भी चंदन की काफी बिक्री है क्योंकि फेसक्रीम और दवा में भी इसका काफी इस्तेमाल होता है।
ये भी देखें – सिवनी : टमाटर की खेती में किसानों को मिल रहा कम लागत में ज़्यादा मुनाफा
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’