जिला वाराणसी में रहने वाले काशी नगर के ब्लॉक चोलापुर गांव के लोग साफ़ पानी ना होने की वजह से बालू वाला पानी पीने को मजबूर है। यहां के लोगों का कहना है कि गांव में 15 परिवारों में बस दो हैंडपम्प है और दोनों ही खराब है। वह कहते हैं कि उन्हें मज़बूरन बालू वाला पानी पीना पड़ता है। लोगों द्वारा कई बार ग्राम प्रधान और ब्लाक प्रमुख से भी शिकायत की गयी। लेकिन ना कुछ हुआ और ना ही हुई कोई सुनवाई हुई। प्रधान द्वारा हर बार बस आश्वासन दिया गया। वहीं ब्लॉक अधिकारी और जिला अधिकारी से शिकायत करने पर भी आश्वासन ही मिला।
इस बात को लगभग एक महीना हो गया है। लेकिन कोई भी अधिकारी समस्या को देखने नहीं आया। लोगों का कहना है कि गांव के लोगों ने चंदा इकट्ठा करके कई बार हैंडपम्प बनवाए। लेकिन वह बार-बार खराब होता गया। गांव की प्रधान कुसुमलता का कहना है कि उन्हें शिकायत का संज्ञान हुए 15 दिन हो गए हैं। लेकिन मिस्त्री ना मिल पाने की वजह से काम शुरू नहीं हुआ है। जल्द ही काम भी शुरू करवा दिया जाएगा।
वहीं खण्ड विकास अधिकारी कौशल कुमार सिंह का कहना है कि सब कुछ प्रधान के हाथ में नहीं है और सचिव को बोला गया है कि कार्य योजना में बजट डाला जाए। बजट आते ही जल्द ही हैंडपम्प बनवा दिया जाएगा। लेकिन तब तक लोगों को बालू वाला पानी ही पीना पड़ेगा। क्या जिला अधिकारी द्वारा लोगो के लिए साफ़ पानी का इंतज़ाम नहीं किया जा सकता?