सांड की आँख में शूटर दादी पास या फेल? देखिए आओ थोड़ा फिल्मी हो जाएं में
वैसे तो 25 अक्टूबर को राजकुमार राव की मेड इन चाइना, और अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 भी रिलीज हुई है लेकिन मै बात करना चाहूंगी तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आँख की. यह सांड की आँख भारत की सबसे उम्र दराज शार्प शूटर्स चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की बायॉग्रफी है. फिल्म की कहानी चंद्रो यानी (भूमि पेडनेकर) और प्रकाशी यानी तापसी पन्नू देवरानी-जेठानी हैं
जो गांव के पितृसत्तातमक समाज को पसंद नहीं करती हैं लेकिन उनका पालन पोषण ऐसा हुआ है कि वह उस परिस्थिति में भी खुद को ढाल लेती हैं और खुद के लिए थोड़ा बहुत समय निकाल लेती हैं और अपनी नातिनों और पोतियों के लिए कुछ भी कर सकती हैं। 60 साल की उम्र में जौहरी गांव की रहने वाली चंद्रो और प्रकाशी को अपना निशानेबाजी का टैलंट पता चलता है। इसके बाद डॉक्टर से शूटर बने डॉक्टर यशपाल यानी के विनीत कुमार सिंह उनकी मदद करते हैं।
60 साल की उम्र में चंद्रो और प्रकाशी ने 352 मैडल्स जीते जिसने न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके गांव को भी मशहूर कर दिया. ये फिल्म उन तमाम महिलाओं को दर्शाता है जिन्हे वो सम्मान नहीं मिलता जिनकी वो हकदार है. निर्देशक तुषार हीरानंदानी ने ने बखूबी दर्शाया है की महिलायें कुछ भी कर सकती है अगर उन्हें मौका मिले तो उम्र की भी कोई सिमा नहीं होती।
रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं! बुंदेलखंड से देखिए आओ थोड़ा फिल्मी हो जाएं
अगर उनमे जूनून है तो वो किसी भी हद तक जा सकती है. वैसे तो शूटर दादी इतनी फेमस है की उनके बारे में सब को पता है उनके संघर्ष और सफलता की ही कहानी है ‘सांड की आंख’। फिल्म पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण परिवेश की है जिसे परदे पर दर्शाने की बखूबी कोशिस की गई है.फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है लेकिन सेकंड हाफ दर्शकों को अच्छे से बांधे रखता है फिल्ममेकर प्रकाश झा ने फिल्म में विलन का किरदार निभाया है और इस किरदार में वह जमे भी हैं।
तापसी और भूमि की ऐक्टिंग तो जबरदस्त थी लेकिन उनका मेकअप बहुत फेक लग रहा है. वैसे फिल्म के गाने ‘वूमनिया’ और ‘उड़ता तीतर’ पहले से ही पॉप्युलर है. बाकी की कहानी तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी। इस फिल्म को हमारी तरफ से 5 में से 4 स्टार। आप अपनी राय और कमेंट्स हमें जरूर भेजें। अगर आपने हमारा चैनल सब्स्क्राइब नहीं किया है तो जल्दी से सब्स्क्राइव करें। वीडियो अगर पसंद आई हो तो लाइक और सेयर जरूर करें मिलते है अगले एपिसोड में तब तक के लिए नमस्ते और आप सब को खबर लहरिया टीम की तरफ से दीपावली की ढेरों शुभ कामनाएं।