समस्तीपुर जिले चारों गाँव के वार्ड नंबर-10 में रह रहें ग्रामीणों के पास शौचालय की सुविधा नहीं है। सुधा देवी कहती हैं, कई बार वार्ड में शौचालय के लिए दरखास्त दिया लेकिन फिर भी उन्हें शौचालय नहीं मिला। शौचालय न होने की वजह से खुले में ही शौच करना पड़ता है और कुछ किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है। अन्य महिला कहती हैं कि बहार शौच जाते हैं तो सब लोग देखते हैं। खराब भी लगता है। शौच जाने में बहुत समस्या होती है।
ये भी देखें – Lumpy Skin Disease : लंपी वायरस के इलाज हेतु स्वदेशी वैक्सीन “Lumpi-ProVacInd” तैयार, वायरस से 5 हज़ार पशुओं की हो चुकी है मौत
गाँव के प्रधान रमेश चंद्र से जब खबर लहरिया ने बात की तो उनका कहना था कि शौचालय आएगा तो वह दे देंगे।
ये भी देखें –
बाँदा : 10 साल से नहीं बना पुल, नाव हादसे में गई 12 जान का जवाबदेह कौन?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’