खबर लहरिया जिला समस्तीपुर : गाँव में नाली न होने से रास्ते में भरा बरसात का पानी

समस्तीपुर : गाँव में नाली न होने से रास्ते में भरा बरसात का पानी

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क व नाली की समस्या आमतौर पर देखी जाती है लेकिन इसके बावजूद भी विकास के आड़े आती इन समस्याओं का पुख़्ता हल नहीं निकाला गया है। बिहार के समस्तीपुर जिले के गाँव चारों की भी यही समस्या है। इस गांव की कच्ची सड़कों पर हमेशा पानी भरा रहता है। नाली न होने की वजह से पानी का निकास नहीं हो पाता।

Samastipur news, no facility in the village for the withdrawal of rain water

          रास्ते में पानी भरे होने की वजह से ग्रामीणों को रास्ता पार करने में दिक्कत होती है

ये भी देखें – महोबा : राशन लेने जाना पड़ रहा दूसरे गांव, अंदरूनी राजनीति नहीं खुलने दे रही गांव में कोटा

ग्रामीणों का कहना है कि उनके यहां यह समस्या लगभग 10 सालों से है। प्रतिनिधि भी बस चुनाव के समय विकास के वादे करके चले जाते हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर पानी भरे होने की वजह से लोगों को रास्ता पार करने में काफ़ी दिक्कतें होती हैं। कई बार लोग गिर जाते हैं। इकट्ठे हुए पानी की वजह से बीमारियों का भी खतरा रहता है।

Samastipur news, no facility in the village for the withdrawal of rain water

         रास्ते में पानी भरा होने की वजह से यातायात के साधन भी मुश्किल से निकल पाते हैं

ये भी देखें – ललितपुर: कीचड़ भरी गांव की सड़कें, पैदल चलना भी दूभर

गाँव के प्रधान रमेश चंद्र प्रधान से खबर लहरिया ने लोगों को हो रही समस्या के बारे में बात की। उनका कहना है कि इसकी रिपोर्ट बनाकर भेजी गयी है। गांव की सड़क को ऊँचा बनाया जाएगा ताकि पानी की निकासी हो पाए।

ये भी देखें – समस्तीपुर : पुल टूटने से रुका हज़ारों लोगों का आवागमन

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium p  roduct KL Hatke