समस्तीपुर जिले के परोरिया गांव के किसान चिचिंडा की खेती कर रहें हैं। चिचिंडा एक प्रकार की हरी सब्ज़ी होती है जो की बरसात के मौसम में ज़्यादा देखने को मिलती है। कैथा एक देशी नाम है जो बिहार में काफ़ी मशहूर है।
ये भी देखें – पन्ना : हल-बैल से किसानों ने शुरू की खेती की बुआई
परोरिया गांव के किसान धीरज कुमार और बिमल देवी पिछले 5-6 सालों से चिचिंडा की खेती कर रहें हैं। उन्हें खेती करना अच्छा लगता है। उनका कहना है कि एक की खेती खत्म होती है तो वह दूसरा लगा लेते हैं। यह खाने में भी स्वादिष्ट होता है।
ये भी देखें – दुनिया के सबसे महंगे ‘मियाज़ाकि आम’ की खेती कर रहा एमपी का एक जोड़ा
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’