समस्तीपुर जिले के गाँव परोरिया का एकमात्र पुल टूट जाने की वजह से आवागमन का ज़रिया बंद हो गया है। गांव के अमित कुमार ने बताया कि पुल टूटे हुए 20 से 25 दिन हो चुके हैं। वार्ड मेंबर के सहयोग से बांस का पुल बनवाया गया था और वह भी टूट गया। लोगों का कहना है कि कम से कम अगर पैदल चलने या साइकिल चलाने लायक भी पुल बन जाए तो उनके लिए थोड़ी आसानी होगी।
ये भी देखें – चित्रकूट: आने को है चौमाश, पुल न होने से लोग हो जाएंगे घरों में कैद
खबर लहरिया ने इस बारे में विधायक मुन्ना मंडल से बात की। उन्होंने कहा कि अगर प्राइवेट लाइन वाले थोड़ा भी सहयोग करें तो सहूलियत हो जायेगी। यह भी कहा कि बजट आने पर पुल बनवा दिया जाएगा।
ये भी देखें – बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे : उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही आई सड़कों में दरार, पीएम ने बताया था विकास का रास्ता
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’