खबर लहरिया Blog Russia-Ukraine war: रूस ने 477 ड्रोन और 60 मिसाइलों से किया हमला, अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला

Russia-Ukraine war: रूस ने 477 ड्रोन और 60 मिसाइलों से किया हमला, अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला

इस युद्ध का की शुरुआत 2014 में ही शुरू हो गई थी जब रूस ने क्रीमिया (Crimea) पर कब्ज़ा कर लिया था। अब फिर से युद्ध ने भयावह रूप ले लिया है।

photo after the attack

हमले के बाद की तस्वीर (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

रूस ने यूक्रेन पर लगभग 537 हवाई हथियारों से हमला किया। इसमें 477 ड्रोन और और 60 मिसाइलें शामिल हैं। यूक्रेनी सेना ने बताया कि 249 हथियारों को मार गिराया गया जबकि 226 खो गए। यह हमला कल 29 जून 2025 की रात को किया गया। यूक्रेन की वायु सेना के मुताबिक यह हवाई हमला अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला है। यूक्रेनी सेना ने जानकारी दी कि इस हवाई हमले में यूक्रेन के एफ-16 (लड़ाकू विमान) के पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल मैक्सिम उस्तिमेंको की मौत हो गई। 

रूस और यूक्रैन के बीच चल रहे युद्ध को तीन साल हो गए हैं। इसकी शुरुआत साल 2022 फरवरी में  हुई थी। हालाँकि इस युद्ध का की शुरुआत 2014 में ही शुरू हो गई थी जब रूस ने क्रीमिया (Crimea) पर कब्ज़ा कर लिया था। अब फिर से युद्ध ने भयावह रूप ले लिया है। कल हुए रूस द्वारा हवाई हमले में यूक्रेन के कई शहरों पर हमले किये गए। 

रूस के हवाई हमले में गई जान 

अल जज़ीरा की रिपोर्ट में सामने आया कि स्थानीय अधिकारियों के हवाले से एसोसिएटेड प्रेस समाचार एजेंसी ने बताया कि खेरसॉन, खार्किव, द्निप्रोपेट्रोव्स्क और कोस्टियनटिनिव्का क्षेत्रों में हवाई हमलों में कम से कम चार अन्य लोगों की भी मौत हो गई। इस हमले में रूसी द्वारा की गई गोलाबारी में दो लोग भी मारे गए, जिनमें एक 70 वर्षीय महिला की पहचान की गई जो ज़ापोरिज़िया क्षेत्र में एक नौ मंजिला इमारत के मलबे के नीचे पाई गई। इसकी जानकारी एपी न्यूज़ एजेंसी ने दी। 

इसके आलावा सुदूर पश्चिम में लविव जैसे क्षेत्रों को निशाना बनाया गया, जहां ड्रोन हमले की वजह से यूक्रेन के ड्रोहोबिच शहर में एक औद्योगिक प्रतिष्ठान में भीषण आग लग गई और क्षेत्र के कुछ हिस्सों की बिजली कट गई। सोशल मीडिया X पर रूस के हवाई हमले से बिल्डिंग को हुए नुकसान को आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं। 

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की वजह 

बीबीसी की 15 मई 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में 200,000 सैनिकों को भेजने का आदेश दिया था तो उनका उद्देश्य कुछ ही दिनों में यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने का था। रूस की सरकार चाहती थी कि यूक्रेन की पश्चिमी समर्थक सरकार को हटा दे और यूक्रेन को फिर से रूस के प्रभाव क्षेत्र में वापस ले आए।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke