खबर लहरिया Blog पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान

पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान

पानी की समस्या से परेशान ग्रामीण

हैण्डपम्प लगा तो है   लेकिन इस पानी की समस्या से परेशान ग्रामीण | ग्रामीणों को पानी का इंताजर करना पड़ रहा है  पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान हो कर हैंडपंप सुधारने के लिए अधिकारी और प्रधान से  हैंडपंप सुधारने के लिए अधिकारी और प्रधान से मांग की थी| जिसके बाद उन्हें एक उम्मीद थी की सायद यह हैंडपंप सुधर जाए लेकिन 15  साल बीत चुके है और अभी तक हैंडप़प नहीं सुधरा है, ग्रामीणों को पानी के लिए हैंडपंप पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है| इस लिए यहाँ के लोगों को पास के गाँव में लगे हैंडपंपों से पिने का पानी लाने को मजबूर हैं|

 

जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गांव कुआं घोसी में लगभग सौ परिवारों के बीच तीन हैंडपंप लगे हैं| जिसमें से दो चालू हैं और एक खराब पड़ा है,जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस गाँव के लोग पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे है| 

गाँव में रहने वाले सौ परिवार के लोग पिछले 15 साल से पानी के लिए काफी संघर्ष भी कर रहे हैं.


 
लेकिन ये पानी की समस्या यहीं तक ही सिमित नहीं है बल्कि इसके  साथ कई सारी और कठनाईयाँ भी आती है जैसे पानी भरने के साथ-साथ लोगों में लड़ाइयां हो जाती हैं. लोगों को साफ़ पानी न मिल पाना जिसके कारण गन्दा पानी पीकर ही अपना गुज़ारा करना पड़ता है| इस कारण उन्हें कई प्रकार की बीमारियां भी हो जाती है|

 

ग्रामीणों ने बताई अपनी समस्या

 

यहाँ के ग्रामीणों का कहना है की इतने बड़े परिवार में सबसे बड़ी बात तो इस गाँव में सरकारी हैंडपंप एक भी नहीं है एक हैं वो भी प्राइवेट उसी से सभी लोग भरते है जिसमे से उन्हें पुरा पानी भी नहीं मिल पाता है, जिसके पास हैंडपंप है प्राइवेट उन्हें कोई दिक्क्त नहीं होता है हम लोगों के पास इतना पैसा नहीं है की हम खुद का हैंडपंप लगवा सके हम लोग गरीब है अपने घर का खर्चा करके अपने बच्चो का पालन पोषण कर लेते है वो ही बहुत है हम सभी उन्ही सरकारी हैंडपंपो के सहारे रहते हैं|

   


और साथ ही ये भी बता रहे है की हमारे बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते है पानी के वजह से जब पानी ही भरते है दूर जा कर तो उसी में समय निकल जाता है और विद्यालय में समय से नहीं जा पाते है अगर किसी दिन देर से पहुंच भी जाते है तो टीचर लोग डाट कर बोलते है उसके वजह से बच्चों के पढ़ाई पर भी असर पड़ता है|

 कम से कम 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है पानी भरने के लिए जिससे काफी नुकसान होता है और उसमें भी कच्ची फर्श  है| एक बार पानी भर के जाते हैं, तो एक घंटा का समय लगता है पानी भरने में कभी-कभी तो टाइम पर मजदूरी के लिए भी नहीं जा पाते हैं| क्योंकि हमारा आधा दिन पानी भरने में ही चला जाता है कई बार हैंडपंप सुधराने के लिए ज्ञापन दे चुके हैं अधिकारिओं से शिकायत कर चुके है पर कोई नहीं सुनता है जिससे लगभग चार सौ परिवार पानी कि इस समस्या से जुझ रहे हैं, कारवाई के नाम पर प्रधान और अधिकरी सिर्फ भरोशा देते है|

 

https://www.facebook.com/khabarlahariya/videos/2531272353813075/

 

लोगों का कहना है की अभी ठंड में पानी का कम इस्तेमाल होता है लेकिन गर्मिओं में सबसे ज्यादा दिक्कत आती है  

 

क्योंकि जो भी लोग निकलते हैं यहां से वह पानी ढूंढते हैं हैंडपंप नहीं होने से काफी  परेशान ग्रामीण  अभी ठंड में होती है लेकिन जब गर्मी आएगी तब हमे और समस्या का सामना करना पड़ता है| अगर गर्मियों तक सुधर जाए तो अच्छा है अगर नहीं सुधर रहा तो यहां दूसरा हैंडपंप लगाया जाए| जिससे आने जाने वाले लोगों की समस्या दूर हो सकती है| लोगों ने कई बार ब्लॉक प्रमुख से भी कहा कि यह हैंडपंप चालू करवा दिया जाए क्योंकि ब्लाक प्रमुख रोज वहीं से निकलते हैं और गांव कि इस समस्या को देखते हैं पर वह भी कोई सुनवाई नहीं करते है|  

हम लोग सुबह से 5:00 से 10:00 बजे तक पानी पानी भरते हैं तब भी हम लोगों की पूर्ति नहीं हो पाती है कम से कम 20 कोपा पानी भरना पड़ता है हम लोगों को बहुत ही दिक्कतें आ रही हैं पानी भरने की हम लोग आ जाते हैं तो यहां एक घंटा खड़े रहते हैं यहां बहुत ही लंबी लंबी लाइन लग जाती है जब पानी भरने आते हैं तो सुबह शाम ज्यादा भीड़ रहती है हम लोग इसके बारे में कई बार ज्ञापन दे चुके हैं मंगल दिवस में और तहसील में ललितपुर में भी जो भी अधिकारी आते हैं तो हम लोग सबसे पहले पानी की मांग रखते हैं पर हमारी कोई नहीं सुनता है

 

जानकी पद प्रधान का कहना है कि वहां के लोगों ने कई बार हमसे भी कहा पानी के बारे में पर हमने दो बार ज्ञापन दिया है कि इस मोहल्ला में एक भी हेडपंप नहीं है सरकारी यहां कम से कम एक हहैडपंप लगना जरूरी है तो किसी ने सुनवाई नहीं की हमने कई बार मांग की है ब्लॉक में और ललितपुर भी जैसे ही बजट आ जाएगा तो हम हैडपंप लगवा देंगे हम भी यही चाहते हैं कि वहां कम से कम एक  हैंडपंप लग जाए वहां 100 परिवार रहते हैं सभी को पानी की दिक्कत है कोशिश कर रहे हैं कि लोगों कि समस्याएं जल्दी निपट जाएं| ताकि लोग पानी भर पाए और ऐसी शिकायते ना आये दुबारा