खबर लहरिया जिला वाराणसी: बेरोज़गारों के लिए रोज़गार मेले, किसको मिली कौन सी नौकरी?

वाराणसी: बेरोज़गारों के लिए रोज़गार मेले, किसको मिली कौन सी नौकरी?

यूपी के जिला वाराणसी में नगर क्षेत्र चौका घाट स्कूल में 18 नवंबर 2020 को सरकार की तरफ से बेरोज़गारों के लिए रोज़गार मेले का आयोजन करवाया गया था। हज़ारों लोगों ने रोज़गार के लिए इस मेले के तहत फॉर्म भरें। मेले में रोज़गार देने के लिए कई बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल थीं। लोगों का कहना है कि मेले में रिलायंस कंपनी जीवन बिमा की लगभग दस कंपनियां आयी हुई थीं।

इसे भी पढ़े : ना गाँव में ना ज़िले में कहां मिलेगा रोज़गार, महोबा ज़िले के बम्होरी गाँव के मज़दूरों से सुनिए

जिसमें लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार रोज़गार दिया जायेगा। साथ ही उन्हें ट्रेनिंग भी दी जायेगी। जो लोग ट्रेनिंग में पास होंगे, उन्हें उसी हिसाब से रोज़गार दिया जाएगा। मेले का उद्देश्य बेरोज़गारों को उनकी योग्यता के अनुसार रोज़गार प्रदान करना है।

इसे भी पढ़े :कोरोना माहमारी में अधिकतर महिलाएं हुई बेरोज़गार