बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले के गाँव रामपुर बखरी में लोगों का कहना है कि उनके गाँव में पिछले 5 सालों से सड़कें नहीं बनी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रामपुर बखरी से लेकर दुबहा तक की सड़क पूरी तरह से ख़राब है, ये लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तक है और सड़क पर मौजूद गड्ढों और रोड़े-पत्थरों पर चलना मुश्किल होता है। यहाँ तक कि इस रोड से गाड़ी का निकल पाना भी मुश्किल है।
ग्रामीणों ने बताया कि ख़राब सड़क के कारण उन्हें मीलों की दूरी पैदल चलकर तय करनी पड़ती है और शहर की तरफ जाने के लिए तब जाकर कोई साधन मिल पाता है। ग्रामीणों ने कई बार इस बारे में प्रधान से शिकायत करी लेकिन उनकी तरफ से कोई सुनवाई नहीं हुई है।
ये भी देखें – छत्तरपुर: दलित बस्ती में सड़क न होने से हर दिन रहता है जान-माल का खतरा
कुछ लोगों ने हमें यह भी बताया कि PWD के तहत इस सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन सड़क निर्माण में सामग्री खराब इस्तेमाल साल भर के अंदर सड़क की दुर्दशा हो गई।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के जूनियर इंजीनियर राकेश कुमार रंजन ने हमें बताया कि इस गाँव का सर्वे हो गया है, और जैसे ही विभाग की तरफ से सैंक्शन हो जाता है, सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें