टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत की अनंदपुरा गांव चकरा की रहने वाली महिलाएं कलेक्टर को 1 सितंबर के दिन ज्ञापन देने आयीं थीं। चकरा गांव की राधा कहती हैं कि सीसी रोड न होने की वजह से लोग परेशान हैं।
वह कहती हैं, ‘ हम लोग दलदल भरे रास्ते से निकलते हैं तो उसी में बच्चे और बूढ़े, बुजुर्ग गिर जाते हैं। कई लोगों को तो गहरी चोटें आई हैं और वह अस्पताल में भी आज भर्ती हैं। उनका कहना है कि इसके लिए हम लोगों ने गांव के सरपंच से सेक्रेटरी तक मांग भी की है। वह कहते हैं कि ऊपर से बजट नहीं आया है फिर कोई सुनवाई नहीं होती है।’
लोगों के ने सीसी रोड बनवाने के पिछ्ले सप्ताह एक बार जनसुनवाई में आवेदन भी दिया था। मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। लोगों ने कल फिर से सीसी रोड बनवाने को लेकर के आवेदन दिया है। लगभग 10-8 महिलाएं ज्ञापन देने गयीं थी। लोगों को आश्वासन दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर निराकरण किया जाएगा।
लोगों का कहना है कि अगर 1 सप्ताह के अंदर उन लोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो वह लोग चक्का जाम करने के लिए मजबूर होंगे। वह लोग यही चाहते हैं कि उनका सीसी रोड जल्द से जल्द बनवाई जाए।
इस मामले में टीकमगढ़ के डिप्टी कलेक्टर आई.जे खलखो ने ज्ञापन लेते हुए आश्वासन दिया है कि कोरोना के वजह से सारे काम रुके हुए थे। अब एक सप्ताह के अंदर निराकरण किया जाएगा।
ये भी देखें :
LIVE बाँदा: कच्ची पड़ी सड़क से होते हादसे, संपर्क मार्ग बनने की मांग