हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब? आ गई हूँ मैं एक ख़ास टेक्निकल अपडेट लेकर, तो चलिए बिना देर किये शुरू करते हैं।
वो दिन गए जब फोटो से बैकग्राउंड हटाने के लिए फोटोशॉप एक्सपर्ट की जरूरत होती थी। अब एक क्लिक से फोटो के बैकग्राउंड को हटाया जा सकता है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसके लिए आपको किसी ऐप की भी जरूरत नहीं होगी। कई वेबसाइट्स की मदद से आप आसानी से फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं। आपको बस फोटो को वेबसाइट पर अपलोड करना है और ये 10 सेकंड से भी कम समय में आपके फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर देता है।
ये भी देखें – ईमेल खाली करने का आसान तरीका | Technical Gupshup
आपको सबसे पहले ब्राउजर ओपन करके remove.bg या slazzer.com को ओपन करना है। इन साइ्टस को आप फोन या कम्प्यूटर, लैपटॉप में भी ओपन कर सकते हैं। वेबसाइट के होमपेज पर आपको बैकग्राउंड रिमूवल फीचर दिखाई देगा। यहां पर ही आपको फोटो अपलोड करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा। इमेज अपलोड हो जाने के बाद आप अपने इमेज का प्रीव्यू रिमूव्ड बैकग्राउंड के साथ देख सकते हैं। अगर आपको इमेज ठीक लग रहा है तो आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं या आप एडिट ऑप्शन से इमेज में कुछ चेंज कर सकते हैं। सबसे इंट्रेस्टिंग बात यह है की यहाँ पर एडिट के ऑप्शन में जाकर आप अलग अलग बैकग्राउंड भी सेट कर सकते हैं।
ये भी देखें – WhatsApp में आया ‘चैनल’ फीचर, जानिए कैसे करेगा काम? | Technical Gupshup
सब कुछ हो जाने के बाद आप फोटो को डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके डिवाइस में सेव कर सकते हैं। इस तरह आपके पास बिना बैकग्राउंड वाला इमेज सेव हो जाएगा।
दोस्तों, आप में से कई लोग कमेंट करते हैं कि यह अपडेट्स पुरानी हो चुकी है। मैं आप लोग को बताना चाहती हूँ कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह की जानकारियां लोगों को नहीं होती हैं। खासकर उनके लिए भी हम ऐसे मुद्दे इस शो में शामिल करते हैं, क्योंकि कई फोन ऐसे हैं जिसमें देर से फीचर अपडेट होते हैं।
चलती हूँ फिर मिलूंगी एक नए मुद्दे के साथ, टाटा बाय!!
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’