खबर लहरिया छतरपुर मौसमी बुखार से बचने का उपाय डॉ आर के वर्मा के साथ

मौसमी बुखार से बचने का उपाय डॉ आर के वर्मा के साथ

इस समय बरसात का मौसम है और इस मौसम में लोग खासी, ज़ुखाम और बुखार से अक्सर ग्रस्त रहते हैं। यह मौसम मलेरिया और डेंगू जैसी बिमारियों के लिए भी जाना जाता है। इस मौसम में अधिकतर बच्चों को मौसमी बुखार होता है जिसके कारण वह निमोनिया जैसी बीमारी का शिकार हो जाते हैं। उनको इन बिमारियों से कैसे बच्चा सकते हैं और उनके आहार को कैसे संतुलित रखा जा सकता हैं, इस बारे में चर्चा करेंगे डॉक्टर शो के इस एपिसोड मे।

इस बारे मे हमने बात की डॉ आर के वर्मा से, जो छतरपुर जिला चिकित्सालय में बाल विशेष्यग हैं। उन्होंने हमे मौसमी बुखार से बचने के कई सारे उपाय बताये कि इस बिमारी से खुद को कैसे बचाए और पौष्टिक आहार का कितनी मात्रा में सेवन करें।