खबर लहरिया Blog चित्रकूट : घर-दुकान की लालच में रिश्तेदार ने ली अपनी ही बुआ की जान

चित्रकूट : घर-दुकान की लालच में रिश्तेदार ने ली अपनी ही बुआ की जान

Relatives killed their own aunt

दिसंबर 6, 2020 को चित्रकूट जिले के कर्वी पुरानी सब्ज़ी मंडी के वास रहने वाली शकुंतला देवी की हत्या के मामले में अपराधी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। अपराधी का नाम गोविंद साहू है, जो की महिला का रिश्तेदार था। घर की लालच में उसने तकरीबन पांच महीने पहले जुलाई 6, 2020 को महिला की हत्या की थी। फिलहाल, आरोपी पर धारा 201,302 के तहत मामला दर्ज करके जेल में डाल दिया गया है। 

इस जगह पकड़ा गया आरोपी

पुलिस ने बताया कि रविवार, 6 दिसंबर की सुबह को उन्होंने आरोपी को बांदा जिले के अतर्रा के पास पकड़ा था। हत्या का आरोपी जो महिला को बुआ कहकर बुलाता था यानी वह उसके भतीजी का पति था, उसके घर में किराए की दुकान चलाता था। महिला का पति झांसी में रहता है और दोनों 25 साल से अलग रह रहे थे। पति ने दूसरी शादी भी कर ली थी। हालांकि, उसने महिला की मौत को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इस तरह से हुई हत्या

अतर्रा कोतवाल के अरुण पाठक ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि गोविंद साहू ने महिला के घर में घुसकर उसकी हत्या की है। आरोपी महिला के घर पहुंचकर पहले उसे चाय बनाने को कहता है और जब वह चाय बनाने के लिए किचन में जाती है तो वह पीछे से उसके सिर पर सिल के पत्थर से वार करता है। जिसके बाद महिला की उसी समय मौत हो जाती है और उसे यकीन हो जाता है कि महिला की मौत के बाद घर और दुकान दोनों ही उसके नाम हो जाएंगे। 

आरोपी ने महिला से लिया था उधार

आरोपी ने शकुंतला देवी के पास 160 ग्राम सोने के ज़ेवर गिरवी रखे थे और 40 हज़ार रुपए उधार लिए थे। गोविंद की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वह महिला को पांच सालों से ब्याज़ नहीं दे पा रहा था। जिससे कि उस पर 8 लाख का कर्ज़ चढ़ गया था और महिला बारबार गोविंद पर पैसे वापस लौटाने का दबाव डाल रही थी। 

घर को उसके नाम पर करने का डाल रहा था दबाव

2015 में शंकुन्तला देवी ने अपनी दुकान गोविंद को किराए पर चलाने के लिए दी थी। गोविंद अकसर महिला के घर आताजाता रहता था और उसे उसके घर को उसके नाम पर करने के लिए कहता था। शकुंतला को गोविंद पर शक़ होने लगा तो उसने 2018 में गोविंद से अपनी दुकान को खाली करने के लिए कह दिया। फिर भी गोविंद, महिला से बारबार घर को उसके नाम पर करने को कहता रहा कि वह तो अकेली रहती है। इसलिए महिला को घर उसके नाम पर कर देना चाहिए। 

पुलिस ने बताया कि शाकुंतला देवी की दोस्त के अनुसार शाकुंतला ने मरने से दो दिन पहले उससे फोन पर बात की थी। उसने उसे बताया था कि गोविंद उस पर घर को उसके नाम पर करने का दबाव डाल रहा है और इसलिए वह घर को किसी संस्थान के नाम करना चाहती है।