बाँदा और महोबा में हुआ राशन वितरण, देखिये किनको मिला राशन :1 मार्च 2020 से शुरू हुआ जाब कार्ड और श्रम विभाग के मजदूरों को फ्री राशन जिससे जिनको फ्री राशन मिलता है उनको कहते हैं कि पहले हमें कभी नहीं फ्री राशन मिला था आज भी मिल रहा है जो कि हम लोग इधर-उधर मजदूरी के लिए नहीं निकल पा रहे हैं इसमें सरकार ने सोचा है कि उन लोगों को फ्री राशन दिया जाए और हमें फ्री ही कोटेदार के द्वारा मिल रहा है कुछ लोगों को कहना है कि जब कार्ड में हमें पता नहीं था कि फ्री है लेकिन हमसे जॉब कार्ड मंगाया गया है तो हम जॉब कार्ड लेकर कोटेदार के पास पहुंचे जब उन्होंने फ्री दिया ह कोटेदार के प्रतिनिधि ने बताया है कि इस समय हमें आदेश आया है कि जो श्रम विभाग से पंजीकृत है उसको भी फ्री राशन दिया जाए और जिनके जॉब कार्ड बने हैं उनको भी फ्री राशन दिया जाए इससे हम लोग फ्री दे रहे हैं सरकार के शासनादेश पर लेखपाल उदित नोडल अधिकारी ने बताया हम लोग 2 दिन से नोडल अधिकारी बन के यहां पर वितरण करा रहे हैं लाडपुर कोटे में कि किसी तरह की समस्या ना हो और लोगों से भी पूछ रहे हैं कि जिनके जब कार्ड हैं उनको फ्री दिया जा रहा है या नहीं दिया जा रहा जिससे हमें पता चला हुआ है कि सब लोग जिनके जॉब कार्ड हैं उनको फ्री ही दिया जा रहा है शकुन बताया है कि हमारे यहां कुल 500 के लगभग जाब कार्ड हैं जो कि उन सब जॉब कार्ड धारकों को इस बार फिर आना कोटेदार के थ्रू दिलाया जा रहा है। बांदा जिला के ग्राम पंचायत बरेठी काला में 1 अप्रैल को गला वितरण कोटेदार कर रहा था जिसमें लोगों को कहना था कि जिनके पास है पात गृहस्ती का राशन कार्ड है और उनके साथ में जॉब कार्ड होना चाहिए तभी उनको फ्री गला मिलेगा नहीं तो गला दिया जाएगा पर पैसा लगेगा जो लाल कार्ड वाले हैं उनको भी फ्री गला दिया जाएगा अभी कोटेदारों के पास 3 माह का फ्री गला नहीं आया है 1 माह के लिए फ्री गला आया है तो कोटेदार फ्री गला वितरण कर रहा था पात गृहस्ती राशन कार्ड और जॉब कार्ड धारक को फ्री गला वितरण किया है जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है और उनके पास कार्ड है तो गला बिना रुपए का नहीं दिया है उनसे पैसा लिया गया है जब सरकार सबके लिए फ्री कला वितरण का आदेश किया है तो सभी लोगों को फ्री गला देना चाहिए जिन लोगों के पास जॉब कार्ड नहीं हैं उनसे पैसा की सूली की जा रही है इसलिए लोगों का आरोप था कि अगर सरकार फ्री में गला वितरण कर रही है तो सबके लिए फ्री होना चाहिए क्योंकि जो जॉब कार्ड धारक हैं उन्हीं को फ्री गला क्यों दिया जा रहा है यह तो फिर सरकार सबके लिए फ्री नेम करें गरीब लोगों के लिए सरकार फ्री गला देने का आदेश किया है अगर गरीब नहीं है उनका फ्री गला देने का देश नहीं दिया गया है तो लोगों को ऐसा लगता है कि गरीबों को सरकार फ्री में गला वितरण कर रही है क्या सरकार सब दिना लोगों को फ्री गलत नहीं देगी 1 महीने के लिए या गरीब अमीर इसमें अमीर नहीं हो सकते हैं अगर सरकार लोगों को गला दे रही है गरीब लोगों को फ्री में तो लोगों को मजदूरी का आदेश कर सकती है ऐसे में गरीब लोग नहीं अपना घर परिवार के पालन पोषण कर पाएंगे 1 महीने में गरीब लोग परिवार का पालन पोषण नहीं कर पाएगा यह तो फिर गरीबों के लिए मजदूरी दिलाई जाए या तो फिर राशन फ्री देने से परिवार का पेट पालन नहीं हो सकता है इसमें हर एक चीज फ्री दिया जा जिसमें गरीब लोग अपना परिवार का पालन पोषण कर सकें चावल में पेट नहीं भरता है साथ में साग सब्जी मसाला हर एक चीज लागू करना चाहिए झूर राशन में पेट नहीं भर पाएंगे साथ में सब्जी तेल मसला भी लागू करना चाहिए गरीबों का पेट भर पाएगा