सीएम योगी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत, परिवहन विभाग ने एक योजना शुरू की है जिसमें अयोध्या में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान आवश्यकता के अनुसार टैक्सी और पर्यटक बस वाहनों को आरक्षित किया जाएगा। इस दौरान ड्राइवरों को किसी भी प्रकार के नशे और तंबाकू चबाने से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही वाहनों की नियमित साफ-सफाई पर भी ज़ोर दिया गया है।
Ram Mandir Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार, 9 जनवरी को राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह (‘Pran Pratishtha’ ceremony) की वजह से 22 जनवरी को राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित करने का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने इस अवसर को “राष्ट्रीय त्योहार” के रूप में इंगित किया और कहा कि इस दिन राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
सीएम योगी ने X प्लेटफार्म पर लिखते हुए कहा, “श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपूर्ण राष्ट्र के लिए ‘राष्ट्रीय उत्सव’ है। शताब्दियों की प्रतीक्षा के पश्चात यह शुभ बेला आई है। इस उपलक्ष्य में सभी सरकारी भवनों को दिव्य स्वरूप में सजाया जाए। इस शुभ अवसर पर आगामी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं। आइए, मिलकर रामोत्सव मनाएं!”
श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपूर्ण राष्ट्र के लिए ‘राष्ट्रीय उत्सव’ है। शताब्दियों की प्रतीक्षा के पश्चात यह शुभ बेला आई है। इस उपलक्ष्य में सभी सरकारी भवनों को दिव्य स्वरूप में सजाया जाए।
इस शुभ अवसर पर आगामी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के… pic.twitter.com/NABDKQmC4l
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 9, 2024
ज़ारी की गई आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया,”अयोध्या धाम में श्री राम लला की उत्सुकता से प्रतीक्षित नई मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के महत्व को ध्यान में रखते हुए, सीएम ने 22 जनवरी को शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है।”
22 जनवरी के लिए टैक्सी व बस चालकों के लिए ज़ारी दिशा-निर्देश
लाइव मिनट की रिपोर्ट के अनुसार, एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सीएम योगी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत, परिवहन विभाग ने एक योजना शुरू की है जिसमें अयोध्या में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान आवश्यकता के अनुसार टैक्सी और पर्यटक बस वाहनों को आरक्षित किया जाएगा।
बयान में यह भी कहा गया कि विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए आवश्यक आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए टैक्सी और पर्यटक बस चालकों को निर्देश ज़ारी किए गए हैं। टैक्सी और बस चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग, यातायात नियमों का पालन करने, पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करने और अनिवार्य रूप से वर्दी पहनने का निर्देश दिया गया है।
इस दौरान ड्राइवरों को किसी भी प्रकार के नशे और तंबाकू चबाने से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही वाहनों की नियमित साफ-सफाई पर भी ज़ोर दिया गया है।
22 जनवरी के लिए यात्रियों के लिए रहेंगी यह सुविधाएँ
रिपोर्ट के अनुसार, परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि अयोध्या में टैक्सी और बस चालकों को दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रशिक्षण के ज़रिये जागरूक किया जा रहा है।
विभाग ने यह भी कहा कि कोई भी चालक किसी भी परिस्थिति में यात्रियों से तय किराये से ज़्यादा किराया नहीं वसूलेगा। इसके लिए विभाग द्वारा चेतावनी भी ज़ारी की गई है।
आगे कहा कि अयोध्या के 200 किमी. के दायरे में पर्यटकों की मदद के लिए सभी रास्तों पर इंटरसेप्टर वाहनों के साथ प्रवर्तन दल को तैनात किया गया है। बता दें,इंटरसेप्टर वाहनों (Interceptor) में एक रडार बेस्ड कैमरा डिवाइस लगा होता है। इसका इस्तेमाल गाड़ियों की स्पीड और जानकारी पर नज़र रखने के लिए होता है।
परिवहन आयुक्त ने आगे कहा कि लखनऊ और अयोध्या के बीच सभी टोल प्लाजा पर पर्यटकों की सहायता के लिए परिवहन विभाग के हेल्प डेस्क स्थापित किए जा रहे हैं। गोरखपुर और अयोध्या, सुल्तानपुर और अयोध्या। वहीं सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर होर्डिंग्स भी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा सुरक्षित यात्रा को बढ़ावा देने के लिए अखबारों, पब्लिसिटी वैन, डिजिटल बैनर और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिये भी प्रचार-प्रसार का काम किया जा रहा है।
सीएम योगी ने यह स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में अब कुछ ही दिन बाकी है और लोगों में समारोह को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’