खबर लहरिया ताजा खबरें क्या राम मंदिर कभी बन पाएगा? देखिए द कविता शो, एपिसोड 90

क्या राम मंदिर कभी बन पाएगा? देखिए द कविता शो, एपिसोड 90

भाजपा की सरकार केन्द्रं में बनने के बाद फिर से राम भक्त अयोध्या में राम मन्दिर बनाने की मांग कर रहे हैं इस पर एक बार फिर से बिवाद छिड गया है. ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती ने फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद उसे पिछला वादा याद दिलाते हुए कहा कि अब इस सरकार को अयोध्या में भव्य एवं दिव्य राम मंदिर की स्थापना करने का वादा जरूर पूरा करना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने को अयोध्या शोध संस्थान के तुलसी स्मारक भवन में भगवान राम की आदमकद काष्ठ प्रतिमा का अनावरण किया।

उन्होंने कहा कि अब यहां अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भी जल्द होगा। 35 लाख रुपए की लागत की सात फुट की आदमकद प्रभु ‘कोदंड राम’ की प्रतिमा कर्नाटक में बनाई गई है। अब योगी की इस मूर्ति वाली से भी राम भक्त नाराज हैं शिव सेना ने भी एलान कर दिया की अब अगर राम मन्दिर नहीं बन जाता है तो वो लोग सीधे अयोध्या पहुचे गें और राममन्दिर बनाने के लिए सरकार के उपर दबाव बनायेगे आखिर ये राम मन्दिर का मुद्दा कब खत्म होगा.

क्यों इस मुद्दे को लेकर बार बार बहस छिड रही है क्यों लोग मन्दिर बनने पर इतना जोर दे रहे हैं मेरे समझ में नहीं आता है जब मुद्दा का केस कोर्ट में चल रहा है तो फिर लोग क्यों तसल्ली नहीं रख रहें हैं क्यों बार बार सरकार भी इस मुद्दे को उछाल रही है अरे में कहती हूँ अगर फैसला आने का इंतजार करना है

तो फिर बीच में बात ही क्यों उठाई जाती है और भारतीय जनता पार्टी का मुख्य एजेंडा राम मन्दिर है तो फिर इस पर क्यों निर्णय ही नहीं हो रहा है पिछले बार के लोकसभा चुनाव का मुद्दा भी राम मन्दिर था और इस बार का भी लेकिन पिछले पाच साल में खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत बन कर रह गई है आखिर राम मन्दिर क्या चुनाव का मुद्दा ही बन कर रह जाएगा या फिर इस पर आगे कुछ होने वाला भी है क्योकि धर्म के नाम पर सिर्फ हिंसा और बहस के अलावा मेने आज तक कुछ सूना है जनता के पास भी ऐसी चर्चा के लिए समय रहता है बाकी के मुद्दों पर अगर बात कानी हो तो साप सुघ जाता हैं इस समय पानी की इतनी बिकराल समस्या चल रही है

तो कोई मोदी और योगी के उपर दवाव क्यों नहीं बना रहे हैं की पानी की व्यवस्था कराए बुन्देल खंड के पहाड़ और नदियों की खुदाई जोरों पर हैं तो कोई नहीं सरकार के बारे टिप्पणी क्यों नहीं कर करा हैं इनकी खुदाई रोकाई जाए. राम मन्दिर बनने के लिए लोग उकसा रहे हैं भडकाऊ पोस्ट कर रहे हैं मानो राम मन्दिर बनने से लोगों की भूख और प्यास मिट जायेगी. शिवसेना के लोग बोल रहे हैं की वो अयोध्या जायेगें आखिर वहा पर जा कट क्या करेगें क्या दंगा भडकाने के लिए जायेगे अभी शान्ति का माहौल है

तो क्यों इस माहौल को गर्म करने की कोशिश की जा रही हैं अयोध्या में अभी से डर का माहौल हैं क्योकि अगर दंगा फसाद होता भी हैं तो दूर से भडकाने वाली पोस्ट करने वालो या फिर टिप्पणी करने का कुछ नहीं होता हैं अगर नुक्सान होता हैं तो लोकल के लोगों का दुकानों का और प्रभावित होते हैं स्थानीय लोग और ओ लोग भी जिसे मंदिर मस्जिद में कोई दिलचस्पी ही नहीं है