खबर लहरिया Blog Rajasthan Bandh: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर समर्थकों ने किया राज्य बंद का आह्वान

Rajasthan Bandh: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर समर्थकों ने किया राज्य बंद का आह्वान

हमलावरों ने गोगामेड़ी के साथ बातचीत में शामिल होने के बाद गोलियां चलाई जिसके बाद सुरक्षा गार्डों के साथ जवाबी कार्यवाही भी हुई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई, जिसमें यह भी सामने आया कि घटना के दौरान एक हमलावार भी मारा गया। वहीं दो हमलावर भागने में कामयाब रहे।

Rajasthan Bandh: Supporters call for state bandh on the murder of Sukhdev Singh Gogamedi

                  दक्षिणपंथी समूह, राजपूत करणी सेना के राजस्थान अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ( फोटो साभार – सोशल मीडिया)

#राजस्थान_बंद: दक्षिणपंथी समूह, राजपूत करणी सेना के राजस्थान अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद सोशल मीडिया व हेडलाइंस पर राजस्थान बंद ट्रेंड कर रहा है। तनाव बढ़ने पर गोगामेड़ी के समर्थकों ने आज बुधवार को ‘जयपुर बंद’ का आह्वान किया है। साथ ही जल्दी कार्यवाही न करने पर राज्यव्यापी बंद की भी धमकी दी है। अलग-अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। कांग्रेस और भाजपा सहित राजनीतिक नेताओं ने इस कृत्य की निंदा की है।

ये भी पढ़ें – यूपी: लड़कियां नहीं लेंगी शाम की कक्षाएं, सुरक्षा का दिया हवाला

अजमेर में दुकानें बंद

जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजपूत समुदाय द्वारा बुलाए गए राज्यव्यापी बंद के जवाब में राजस्थान के अजमेर में दुकानें बंद हैं- एएनआई की रिपोर्ट।

नेताओं ने जताया दुःख

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, “गुंडों के लिए राजस्थान में कोई स्थान नहीं है, हम लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं और ऐसे दिनदहाड़े घटना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”

भाजपा की वरिष्ठ नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले।”

इस तरह आई घटना सामने

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयपुर में उनके घर में गोली मारकर गोगामेड़ी की हत्या की गई है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट बताती है, यह घटना मंगलवार को सामने आई जब कथित तौर पर रोहित गोदारा गिरोह से जुड़े तीन हमलावर एक बैठक की आड़ में श्याम नगर इलाके में गोगामेड़ी के आवास में घुस गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने गोगामेड़ी के साथ बातचीत में शामिल होने के बाद गोलियां चलाई जिसके बाद सुरक्षा गार्डों के साथ जवाबी कार्यवाही भी हुई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई, जिसमें यह भी सामने आया कि घटना के दौरान एक हमलावार भी मारा गया। वहीं दो हमलावर भागने में कामयाब रहे।

पूरे राज्य में करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के बाद समर्थकों ने गुस्सा दिखाया है, जिसके परिणामस्वरूप अजमेर व जयपुर में सभी दुकानें बंद हो गईं हैं। लोगों ने सुरक्षा को देखते हुए खुद को अपने घरों में बंद कर लिया है।

 

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke