खबर लहरिया आवास बरसात के मौसम में कच्चे घर में कहाँ हम रहें, कहाँ हम रोटी बनाये?

बरसात के मौसम में कच्चे घर में कहाँ हम रहें, कहाँ हम रोटी बनाये?

जिला महोबा ब्लाक जैतपुर गांव सुगिरा के लोगों का आरोप है की हम लोग उनके कच्चे मकान और खपरैल छा के रह रहे हैं 3-4 दिन बारिश में रोटी भी नहीं खा पा रहे हैं क्योंकि जब बारिश होती है तो जगह नहीं रहती चूल्हा रखने की चूल्हा हम बकरी में रखकर अपना रोटी बनाकर खाते हैं और बारिश में बारिश होती है तो कहां बनाएं ऐसे व्यक्तियों के नाम आने के बावजूद भी उनका प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला हुआ है वैसे तो योगी मुख्यमंत्री का सपना है कि सब के पक्के मकान बनवाए जाएं पहले प्राथमिकता होगी जिनके रहने के लिए मकान नहीं है पर अगर गांव में हकीकत देखा जाए तो बहुत कम ऐसे देखने को मिलेगा कि जिनके मकान हैं उन्हीं का आवास बन रहा है और जिसके नहीं है उनका नहीं बन रहा है वह परेशान है इस विषय में मैंने 2 दिन प्रयास भी किया ग्राम प्रधान से बात करने के लिए लेकिन ग्राम प्रधान ना मिलने के कारण ग्राम विकास अधिकारी से जब बात की गई उन्होंने बताया निजाम अली ने की जिनके नाम हैं उन्हीं को आवास दिया जा रहा है और जियो टैग करके और लोगों के नाम भी भरे गए हैं