भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने चीन की लुओ यू वू को सीधे गेमों में 21-14, 21-16 से हराकर तीसरा सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब अपने नाम किया।
भारतीय बैडमिंटन महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल महिला एकल का खिताब जीता। पीवी सिंधु ने कल रविवार 1 दिसंबर 2024 को फाइनल में चीन की लुओ यू वू को हराकर यह तीसरा सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीता। 2 साल से वह इस पल का इंतजार कर रही थीं जो अब जाकर ख़त्म हुआ।
पुसरला वेंकट सिंधु जिन्हें पीवी सिंधु के नाम से लोग जानते हैं। ये नाम फिर से चर्चा में आ गया है क्योंकि पीवी सिंधु ने एक बार फिर लोगों का दिल जीता लिया है और भारत को गर्व महसूस कराया है। कल रविवार 1 दिसंबर 2024 को लखनऊ में बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी (BBD UP) में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन खिताब फाइनल खेला गया। यह मैच भारत और चीन के बीच था जिसमें भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने चीन की लुओ यू वू को सीधे गेमों में 21-14, 21-16 से हराकर अपना तीसरा सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब अपने नाम किया। अपनी इस खुशी को जाहिर करते हुए पीवी सिंधु ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘2 साल, 4 महीने और 18 दिन’। यानी 2 साल बाद पीवी सिंधु ने इस खिताब को जीता।
2 years, 4 months, and 18 days 😮💨
My team. My pride ❤️ pic.twitter.com/rsbpK80gne
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) December 1, 2024
इससे पहले पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल महिला एकल का खिताब 2017 और 2022 में जीता था।
दूरदर्शन खेल की जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेशपथकुप ने पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल भी मौजूद रहे। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी।
PV Sindhu defeated China’s Wu Luo Yu 21-14, 21-16 in the finals at the Syed Modi International.
Deputy CM of Uttar Pradesh, @brajeshpathakup , presented the award, with Chairman Prasar Bharati, Navneet Sehgal, also in attendance.
Congratulations to our champion!… pic.twitter.com/1P2BBgQsZI
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) December 1, 2024
आपको बता दें भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु दो बार ओलंपिक पदक विजेता भी रह चुकी हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’