खबर लहरिया Blog पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम की अफवाह से 3 घंटे तक रुकी ट्रेन | Purushottam Express

पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम की अफवाह से 3 घंटे तक रुकी ट्रेन | Purushottam Express

अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादियों के विस्फोटकों के साथ यात्रा करने की सूचना उन्हें सोशल मीडिया X पर मिली थी।

Puri-New Delhi Purushottam Express delayed 3 hours due to rumour of bomb

                                                                                      पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश के टूंडला रेलवे स्टेशन पर पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बॉम्ब होने की अफवाह चलते ट्रेन को आज सुबह गुरुवार 10 अक्टूबर को तीन घंटे के लिए रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ट्रेन को क्लियर घोषित करने के बाद अब फिर परिचालन फिर से शुरू हो गया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेल में संदिग्ध आतंकवादियों के विस्फोटकों के साथ यात्रा करने की सूचना मिली थी। इसके चलते यात्रियों को आधी रात में जगाया गया और उनके सामान की जाँच की गई, जाँच में पता चला ये एक झूठ था।

अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादियों के विस्फोटकों के साथ यात्रा करने की सूचना उन्हें सोशल मीडिया X पर मिली थी। उन्होंने कहा, “हमें एक एक्स हैंडल से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध आतंकवादी विस्फोटकों के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, जिसे वे एयर इंडिया की दिल्ली-लेह उड़ान में लगाएंगे। हमने कार्रवाई शुरू की, लेकिन यह एक धोखा निकला।”

ये भी देखें – Meerut-Lucknow Vande Bharat Express: रविवार से शुरू हुई मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन, जानें समय और अन्य जानकारी

सूचना मिलने पर डॉग स्क्वॉड द्वारा की गई जांच

प्रयागराज रेल डिवीजन के अधिकारी ने कहा, “सभी डिब्बों में यात्रियों को जगाया गया और उनके सामान की मेटल डिटेक्टरों और डॉग स्क्वॉड से जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।”

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आज गुरुवार 10 अक्टूबर को लगभग 2:30 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रेल के डिब्बों में जाँच की गई।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke