खबर लहरिया ताजा खबरें प्यार को गंभीरता से न लेने की क्या मिलेगी सजा सुनिए लव गुरु में

प्यार को गंभीरता से न लेने की क्या मिलेगी सजा सुनिए लव गुरु में

Love Guru, Khabar Lahariya

आज का पहला सवाल है अक्षय का कहते हैं लव गूरू जी मै एक लडकी से प्यार करने लगा हूँ मैने कभी नहीं सोंचा था मै किसी से प्यार करूंगा मेरी बहुत गंदी आदत थी लडकियों के साथ टाइम पास करना कभी प्यार को लेकर सिरियस नहीं हुआ हमेशा प्यार की बातोँ को हंसी मजाक मे उडा देता
लेकिन अब मुझे एक लडकी से प्यार हुआ तो वो मुझ पर यकीन नहीं कर रही मैने हर कोशिश की उसे अपने दिँ की बात बताने की पर वो मुझे पहले जैसा समझ रही अब मुझे प्यार हुआ तब जा मुझे अपनी गलतियों का एहसास हुआ मैनै कितना गलत किया अब मुश्किल ये है अपने सच्चे प्यार को मै कैसे उसे बताऊ कैसे यकीन दिलाऊ मै अब सुधर गया प्यार क्या होता है जान गया हू
अक्षय जी आपने कहा आपको प्यार हो गया इससे पहले आपने बहुत सी लडकियों के दिल तोडे मजाक उडाया ये तो बहुत गलत बात है आपको किसी से प्यार नहीं था वो अलग बात है पर आप किसी के जजबातों से खेलते रहे ये ये तो बहुत ही गंदी हरकत थी
खैर सुबह का भूला शाम को घर वापस आया वो जब उसे खुद प्यार का अहसास हुआ
आपके गलतियां की है तो
विश्वास भी टूटा होगा इसलिए आपको अपने सच्चे प्यार साबित करने के लिए इन्तेहान तो देना होगा और सच मे सच्चा प्यार हुआ है तो प्यार करने वाले हार नहीं मानते कोशिश करते रहिए जब उस लडकी को आपके सच्चे प्यार पर यकीन होगा तो वो जरूर मानेगी आपको अपना प्यार जरूर मिलेगा और ये जब होगा जब आप फिर ऐसी गलती न करे लडिय़ों की इज्ज़त करें

आज का दुसरा सवाल है सना का टहती है मेरी बहन की शादी तीन साल पहले हुइ थी और एक बच्चे के बाद उनकी मौत हो गई कुछ दिन घर मे लोग दुखी रहे उसके बाद घर मे चर्चा होने लगी की मेरी शादी मेरे जीजू से करा देंगे क्योंकि जो बच्चा है उसकी परवरिश हो सके मै बिल्कुल नहीं तैयार इस रिश्ते के लिए मै अभी पढाई करना चाहती हूं कुछ बनना चाहती हूं शादी का अभी सोंचा ही नहीं घर मे सब तैयारी मे लगे हैं मै कुछ नहीं कह पा रही क्या करू मेरी जिन्दगी बरबाद हो जाएगी शादी करके मै घर की जिम्मेदारी नहीं उठा सकती

सना जी
ये बहुत गलत होता है हम लडकियों के साथ हमारे मन की बात जाने बिना हम क्या चाहते हैं हमे एक घर से दुसरे घर शिफ्ट कर दिया जाता है ये भी नहीं पूछते हम खुश हैं या नहीं हम क्या चाहते हैं इससे हमारे समाज को मतलब नहीं कब तक हम दुनिया की लोकलाज मे अपनी जिन्दगी बरबाद होते देखते रहे जमाना बहुत बदल गया है अपने हक अधिकार के लिए लडो
खैर अभी आपके सामने लडने वाली स्थिति नहीं है अपनी बात परिवार वालों के सामने रखे रही बात बच्चे की तो खाला मौसी रह कर भी देखभाल की जा सकती है अछ्छी तरह से घरवालों को समझाएंगी तो जरूर वो आपकी बात समझेंगे

तो दोस्तों आज बस इतना ही अगर आपके पास भी हैं कुछ सवाल लव से जुडे रिश्ते से जुडे तो हमें लिख भेजे हमारी मेल इई डी है खबर लहरिया ऐट दा रेट जी मेल डाट काम
हमारा व्हाट्सएप नम्बर है

9821382999