खबर लहरिया ताजा खबरें लगतार दुधारू पशुओं के मरने से किसान मायूस देखिए अयोध्या से

लगतार दुधारू पशुओं के मरने से किसान मायूस देखिए अयोध्या से

Ayodhya News, Hindi News

बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के चवरढार गांव में पशुओं में फैली बीमारी के चलते अभी तक 1 दर्जन से अधिक पालतू पशुओं की मौत हो चुकी है जिसमें अधिकांश पशु दुधारू बताए जाते हैं गर्भवती भैंस और गाय की भी मौत हो गई है अभी भी तमाम पशु बीमारी से पीड़ित है पशुओं की मौत होने से किसानों का लाखों का नुकसान हुआ गांव में 15 दिनों से पशुओं की बीमारी फैली हुई है फैली बीमारी की दवा उपचार में पशु चिकित्सालय बीकापुर उदासीन है सूचना दिए जाने के बावजूद उपचार में लापरवाही की जा रही है चवरढार गांव निवासी पीड़ित पशुपालक किसानों ने बताया कि गले में खराश होने के बाद कपकपी आती है बीमारी से पीड़ित पशुचार लेना धीरे धीरे कम कर देता है और कुछ दिन बाद बीमारी की चपेट में आए पशु की मौत हो जाती है इस संबंध में बीकापुर के पशु चिकित्सा अधिकारी जेपीसी ने बताया की जानकारी मिलने पर गांव में टीम भेजकर बीमारियों से बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण कराया जा रहा है मौसम में परिवर्तन होने के कारण बीमारी और कोल्ड निमोनिया का चपेट मे आ रहे हैं पशु पालकों मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए अपने पशुओं को गिले अस्थान और रात के समय में खुले मैं नहीं रखना चाहिए तथा बीमारियों का लक्षण होने पर तत्काल उपचार कराना चाहिए