खबर लहरिया जवानी दीवानी वाराणसी में वकीलों ने जुट बनाकर किया हंगामा

वाराणसी में वकीलों ने जुट बनाकर किया हंगामा

23 नवम्बर 2018, ज़िला वाराणसी

वाराणसी जिले में 19 नवम्बर को लगभग 100 वकीलों द्वारा हंगामा किया गया था। उनका आरोप है कि बिना बताये रात के समय उनकी चौकियां गायब करवा दी गई हैं जिस कारण वो इसके खिलाफ अपना आक्रोश जता रहे हैं।

मौके पर थाना कैट फ़ोर्स ने पहुचकर उन वकीलों को शांत करवाया। जिसके चलते एस.सी.एम फ़ोर्स सिटी सुरेन्द्र सिंह ने दो दिन की मांग कर, डीएम से बात करके चौकिया वापिस रखवाने को कहा है।

वकीलों का कहना है कि अभी तक प्रशासन द्वारा उन्हें इस मामले में कोई भी सूचना नहीं मिली है। उन लोगों को ये भी नहीं पता की ये आदेश आखिर किसकी तरफ से आया था। उनका कहना है कि वो लोग लगभग 3 घंटे से वहां आन्दोलन कर रहे हैं पर अब तक प्रशासन द्वारा कोई भी अधकारी उपस्थित नहीं है। जिसके चलते वो इस आन्दोलन को तब तक ख़त्म नहीं करेंगे जब तक उनकी चौकिया उन्हें वापिस नहीं दे दी जाएगी।